Wednesday, September 24, 2025
25 C
Surat

signs of bad time ending। बुरा समय खत्म होने के संकेत


Last Updated:

Signs Of Bad Time Ending: जिंदगी में बुरा वक्त चाहे कितना भी लंबा क्यों न लगे, लेकिन उसका अंत जरूर होता है. नीचे बताए गए संकेत हमें यह भरोसा दिलाते हैं कि अब अच्छे दिन आने वाले हैं, अगर आप भी इनमें से कोई संकेत…और पढ़ें

बुरा वक्त हो रहा है खत्म! जानिए वो शुभ संकेत जो अच्छे समय का इशारा करते हैंअच्छे समय के लक्षण
Signs Of Bad Time Ending: हर इंसान की जिंदगी में अच्छे और बुरे दौर आते रहते हैं. जब हालात बिगड़ते हैं तो इंसान को लगता है जैसे अंधेरा कभी खत्म ही नहीं होगा, लेकिन वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता. कठिनाइयों के बाद खुशियों की सुबह जरूर आती है. कहते हैं कि जब बुरा समय खत्म होने वाला होता है, तो जिंदगी हमें कुछ खास संकेत देकर इशारा करती है. इन संकेतों को अगर ध्यान से समझा जाए, तो मन को सुकून मिलता है और उम्मीद की किरण भी नजर आती है. कुछ अनुभव सीधे हमारे दिल और आत्मा को छू जाते हैं, जो बताते हैं कि अब परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने वाली हैं. आइए जानते हैं ऐसे शुभ संकेत भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जो आने वाले अच्छे समय का एहसास कराते हैं.

1. सुबह 3:00 से 5:00 बजे के बीच बिना अलार्म नींद खुलना
इसे “ब्रह्म मुहूर्त” कहा जाता है. इस समय बिना अलार्म नींद खुलना बहुत शुभ माना जाता है. यह संकेत है कि आपकी आत्मा जागरूक हो रही है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाला है. कहते हैं कि इस समय उठकर ध्यान, प्रार्थना या शांत मन से बैठना आपके लिए नई ऊर्जा और शांति लेकर आता है.

3. अचानक बिना कारण मन हल्का और प्रसन्न महसूस होना
कभी-कभी बिना किसी वजह के मन बहुत हल्का और खुश महसूस करता है. यह भी इस बात का इशारा है कि आपके ऊपर से बोझ हट रहा है और नई शुरुआत की राह खुल रही है. जब दिल से बेचैनी कम हो और भीतर से खुशी आने लगे, तो समझ जाइए कि अब बुरा समय खत्म होने की ओर है.

4. घर के आसपास बार-बार गौ माता का आना
गाय को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है, अगर आपके घर के आस-पास बार-बार गाय का आना शुरू हो जाए, तो यह बहुत शुभ संकेत है. इसे समृद्धि और सुख-शांति का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और नकारात्मकता खत्म होने लगती है.

5. कोई छोटा बच्चा देखकर अचानक मुस्कुराना
बच्चे मासूम और पवित्र आत्मा वाले होते हैं, अगर कोई बच्चा आपको देखकर अचानक मुस्कुराए, तो इसे बहुत अच्छा संकेत माना जाता है. यह इस बात का प्रतीक है कि अब आपके जीवन में खुशियां दस्तक देने वाली हैं. बच्चों की मुस्कान को भगवान का आशीर्वाद भी कहा जाता है.

6. बार-बार भगवान का नाम सुनाई देना या दिखना
अगर आपको अचानक बार-बार भगवान का नाम सुनाई देने लगे या कहीं लिखे हुए अक्षरों में नजर आने लगे, तो समझिए कि ऊपर से आपको संकेत मिल रहा है. यह इस बात का इशारा है कि अब आपके दुखों का अंत होने वाला है और जिंदगी एक नई दिशा की ओर बढ़ रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

बुरा वक्त हो रहा है खत्म! जानिए वो शुभ संकेत जो अच्छे समय का इशारा करते हैं

Hot this week

Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

Last Updated:September 24, 2025, 19:33 ISTNisha Puja Vidhi:...

Topics

Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

Last Updated:September 24, 2025, 19:33 ISTNisha Puja Vidhi:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img