Last Updated:
उत्तराखंड का नैनीताल पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां नैनीझील के साथ-साथ कई ऐसी जगहें हैं, जहां लोग घूम सकते हैं और खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, सरोवर नगरी में अलग-अलग तरह की गतिविधियों का भी अनुभव लिया जा सकता है. इनमें से एक खास गतिविधि है बर्ड वॉचिंग, जो नैनीताल जिले के कई स्थानों पर पर्यटकों को रोमांचक अनुभव देती है.

नैनीताल सिर्फ झीलों और पहाड़ों की खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि बर्ड वॉचिंग के लिए भी मशहूर है. यहां देश-विदेश से पर्यटक दुर्लभ और रंग-बिरंगे पक्षियों को देखने पहुंचते हैं. नैनीझील के आसपास और शहर के हरे-भरे इलाकों में सुबह-सुबह चिड़ियों की चहचहाहट यात्रियों को एक अलग अनुभव कराती है. यहां बर्ड वॉचिंग पर्यटन का एक खास हिस्सा बन चुका है, जो प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफर्स को खूब लुभाता है.

नैनीताल की मशहूर “ठंडी सड़क” सिर्फ सैर और नजारों के लिए ही नहीं, बल्कि बर्ड वॉचिंग के लिए भी जानी जाती है. यहां सुबह के समय टहलते हुए विभिन्न प्रकार की चिड़ियाओं को करीब से देखा जा सकता है. हरे-भरे पेड़ों और शांत वातावरण में पक्षियों की आवाज गूंजती है, जो हर पर्यटक के लिए खास अनुभव होता है. बर्ड वॉचिंग करने आए सैलानी यहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता में खो जाते हैं और इन पलों को कैमरे में कैद करना नहीं भूलते.

नैनीताल से कुछ दूरी पर स्थित पंगोट पक्षी प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां 200 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं, जिनमें मोनाल, काली चिड़िया और दुर्लभ हिमालयी प्रजातियां शामिल हैं. वादियों में गूंजती उनकी मधुर आवाज और रंगीन पंख देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. यही कारण है कि पंगोट भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से आने वाले बर्ड वॉचर्स की पहली पसंद बन चुका है. यहां का जंगल ट्रेल इस अनुभव को और खास बना देता है.

नैनीताल का चाफी इलाका सालभर बर्ड वॉचिंग के लिए मशहूर है. यहां पर्यटक हर मौसम में अलग-अलग प्रजातियों की चिड़ियाओं को देख सकते हैं. घने जंगलों और नदियों के किनारे यह पक्षियों के लिए सुरक्षित ठिकाना है. चाफी में खासतौर पर प्रवासी पक्षी भी देखने को मिलते हैं, जो सर्दियों में यहां का रुख करते हैं. यही कारण है कि चाफी में बर्ड वॉचिंग के लिए विशेष गाइडेड टूर भी आयोजित किए जाते हैं. यह जगह पक्षी प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए बेहद खास है.

नैनीताल जिले का सातताल बर्ड वॉचिंग का एक प्रमुख केंद्र है. झीलों से घिरी इस खूबसूरत जगह पर सैकड़ों प्रजातियों की चिड़ियाएं पाई जाती हैं. यहां आने वाले पर्यटक झील के किनारे बैठकर दूरबीन से पक्षियों को देखते हैं और प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेते हैं. सातताल में खासतौर पर प्रवासी पक्षी बड़ी संख्या में देखे जाते हैं. शांत पानी, हरे-भरे पेड़ और पक्षियों की चहचहाहट इस जगह को पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसा बना देती है.

फलों के बागों और हरे-भरे जंगलों से घिरा रामगढ़ न केवल प्रकृति प्रेमियों को लुभाता है, बल्कि यह पक्षियों की कई प्रजातियों का भी घर है. यहां सुबह-सुबह पक्षियों की चहचहाहट और ताजी हवा पर्यटकों को सुकून देती है. हिमालयी बुलबुल, सनबर्ड और कई अन्य दुर्लभ पक्षी यहां देखे जा सकते हैं. पक्षियों को देखने के साथ-साथ यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और शांति हर किसी के दिल को छू लेती है. यह जगह बर्ड वॉचिंग के साथ-साथ मानसिक सुकून भी देती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bird-watching-tourism-new-trend-in-nainital-pangot-sattal-main-attractions-see-pictures-travel-guide-know-places-local18-ws-kl-9576278.html