Chandra Grahan 2025 Date :हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण को बेहद महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के समय कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025, रविवार को रात 9:58 बजे लगेगा और 8 सितंबर की रात 1:26 बजे समाप्त होगा. यह भारत में दिखाई देगा और ‘ब्लड मून’ के रूप में खास दृश्य पेश करेगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह बेहद अशुभ साबित हो सकता है.