Tuesday, September 30, 2025
26 C
Surat

Tiger safari in India: भारत के 9 बेस्ट नेशनल पार्क


Last Updated:

भारत एक ऐसा देश है जहां दूर-दूर से लोग यहां की वाइल्डलाइफ को देखने के लिए पहुंचते हैं. यहां बाघों की अच्छी खासी संख्या है इसलिए कई राज्यों में टाइगर सफारी का मजा लिया जा सकता है.

सिर्फ देखिए नहीं, महसूस कीजिए इन जंगलों को, यहां है बाघों का राजमध्य प्रदेश के सतपुड़ा नेशनल पार्क में टाइगर सफारी होती है (Image-Canva)
Tiger safari in India: भारत का हर राज्य खास है. यहां कई तरह के जानवर देखने को मिलते हैं जिसमें बाघ भी शामिल हैं. भारत में विश्व के 70% बाघ रहते हैं जहां आपको रॉयल बंगाल टाइगर सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं. मध्यप्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक आपको हटकर वाइल्डलाइफ दिखेगी. अगर आप टाइगर सफारी को एंजॉय करना चाहते हैं तो भारत के 9 बेस्ट नेशनल पार्क में घूमने का प्लान बनाएं.

सबसे पुराना है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
भारत का सबसे पहला नेशनल पार्क जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क है जो 1936 में बना. यहां रॉयल बंगाल टाइगर की अच्छी खासी तादाद है. उत्तराखंड के नैनीताल में बसा यह पार्क घने जंगलों के लिए मशहूर है. यहां धीकाला और बिजरानी जोन में बाघ देखने के चांस बढ़ जाते हैं.
रणथंभौर नेशनल पार्क है खास
राजस्थान का रणथंभौर नेशनल पार्क सवाई माधोपुर में है. यहां T-19 (कृष्णा, झालरा), T-39 (नूर, माला), T-101 (हेड्स) बाघ देखने को मिलेगा. यह सब बाघों के नाम हैं. यह जगह वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है इसलिए कई सेलिब्रिटी यहां आकर एंजॉय करते हैं. 

यहां हैं सबसे ज्यादा बाघ
मध्यप्रदेश के उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व सबसे अलग है. यहां बाघों की सबसे ज्यादा आबादी है. यहां के ताला, मागधी और किताउली जोन में इन्हें आसानी से देखा जा सकता है. यहां बाघों के अलावा कई प्रजाति के पक्षी भी दिखेंगे. 

जंगल बुक यहीं से इंस्पायर
कान्हा मध्यप्रदेश का बहुत ही मशहूर नेशनल पार्क है. इसी जंगल से इंस्पायर होकर रुडयार्ड किपलिंग ने मशहूर किताब ‘जंगल बुक’ लिखी. उनकी लिखी किताब के कैरेक्टर मोगली, बघीरा आज भी फेमस हैं. यह जगह बाघों के अलावा साल पेड़ के लिए भी जाना जाता है.

आसानी से दिखते हैं अंधारी में बाघ
अगर आपको ज्यादा भीड़भाड़ से बचना है और आसानी से बाघों तक पहुंचना है तो महाराष्ट्र के चंद्रपुर में ताडोबा अंधारी नेशनल पार्क पहुंच जाएं. यहां टाइगर को करीब से देखने का बेस्ट चांस है. यहां कई पानी के तालाब हैं जहां बाघ बैठे रहते हैं. 

नेशनल पार्क में वाइल्डलाइफ देखने के साथ एडवेंचर का भी मजा ले सकते हैं (Image-Canva)

पेंच नेशनल पार्क में लें बेस्ट सफारी टूर
कान्हा की तरह पेंच नेशनल पार्क भी ‘जंगल बुक’ को लिखने के लिए प्रेरणा बना. यह नेशनल पार्क मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बॉर्डर के बीच फैला हुआ है. यहां भी आपको बाघों की अच्छी संख्या देखने को मिलेगी जिन्हें आप अपने कैमरे में कैप्चर कर सकते हैं. इस खुले इलाके में सफारी टूर का मजा दोगुना हो जाता है.

सुंदरबन नेशनल पार्क में बोट सफारी
पश्चिम बंगाल का सुंदरबन बेहद खूबसूरत है. यहां  गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदियों का डेल्टा है जो इस जगह को एक विशाल मैंग्रोव जंगल बनाता है. यहां बाघों को देखने का अनोखा तरीका है. यहां जीप सफारी की बजाय बोट सफारी कराई जाती है.

बाघ के साथ दिखेंगे हाथी भी
कर्नाटक का नागरहोले नेशनल पार्क नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है. यह घना लेकिन साफ-सुथरा जंगल है जहां बाघ रहते हैं. यह जगह दुनियाभर में मशहूर है क्योंकि यहां एशियाई हाथी भी पाए जाते हैं. इनके अलावा यहां तेंदुए और शेर भी देखने को मिलते हैं.

दलदली जमीन पर बाघ
अगर आपको वाइल्डलाइफ देखने के साथ एडवेंचर का भी शौक है तो असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का प्लान बनाएं. यहां की टाइगर सफारी आप कभी भूल नहीं पाएंगे. वैसे तो यह जगह एक-सींग वाले गैंडे के लिए जानी जाती है, लेकिन यहां बाघों की संख्या भी अच्छी-खासी है. यहां की जमीन दलदली और ऊंची घास से ढकी है जो बाघों को देखना मुश्किल बना देती है लेकिन इस जगह का अलग ही रोमांच है.

authorimg

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सिर्फ देखिए नहीं, महसूस कीजिए इन जंगलों को, यहां है बाघों का राज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-9-best-national-parks-in-india-where-you-can-enjoy-tiger-safari-ws-kl-9396065.html

Hot this week

Topics

Eat this healthy paratha with curd, its taste will drive you crazy. – Jharkhand News

Last Updated:September 30, 2025, 07:34 ISTSahjan Paratha Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img