Saturday, September 27, 2025
27.5 C
Surat

aaj ka panchang 3 september 2025 parivartini ekadashi muhurat | आज का पंचांग, 3 सितंबर 2025 परिवर्तिनी एकादशी मुहूर्त


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 3 September 2025: आज परिवर्तिनी एकादशी, बुधवार व्रत, महालक्ष्मी व्रत का चौथा दिन और गणेश पूजा है. आज के पंचांग अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि, पूर्वाषाढा नक्षत्र, वणिज करण, आयुष्मान् योग, उत्तर का दिशाशूल और धनु राशि में चंद्रमा है. आज रवि योग 06:00 ए एम से रात तक है, वहीं भद्रा शाम को 04:12 पी एम से लगेगी, जिसका वास स्थान पाताल लोक है. रवि योग में सुबह में भगवान विष्णु की पूजा करें और परिवर्तिनी एकादशी की व्रत कथा सुनें. इस व्रत को करने से पाप मिटते हैं और मोक्ष मिलता है. जो परिवर्तिनी एकादशी की व्रत कथा सुनता है, उसे 1000 अश्वमेध यज्ञ करने का फल मिलता है. इस परिवर्तिनी एकादशी व्रत पारण का समय कल दोपहर 1:36 बजे से है.

आज महालक्ष्मी व्रत का चौथा दिन है. आज सूर्यास्त के बाद माता लक्ष्मी की पूजा करें और चंद्रमा को अर्घ्य दें. वहीं बुधवार व्रत में गणेश जी को दूर्वा, मोदक और सिंदूर जरूर अर्पित करें. इसके अलावा उनकी पूजा अक्षत्, धूप, दीप, नैवेद्य, फल आदि से करें. बुधवार व्रत कथा सुनें. बुधवार व्रत और गणेश पूजा से आपकी कुंडली का बुध दोष दूर होगा. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए हरा वस्त्र, हरी मूंग, हरा चारा, कांसे के बर्तन आ​दि का दान करें. इससे लाभ होगा. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, राहुकाल आदि के बारे में.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 3 सितंबर 2025

आज की तिथि- एकादशी – 04:21 ए एम, सितम्बर 04 तक, फिर द्वादशी
आज का नक्षत्र- पूर्वाषाढा – 11:08 पी एम तक, उसके बाद उत्तराषाढा
आज का करण- वणिज – 04:12 पी एम तक, विष्टि – 04:21 ए एम, सितम्बर 04 तक, फिर बव
आज का योग- आयुष्मान् – 04:17 पी एम तक, उसके बाद सौभाग्य
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- धनु – 05:21 ए एम, सितम्बर 04 तक, उसके बाद मकर

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:00 ए एम
सूर्यास्त- 06:40 पी एम
चन्द्रोदय- 03:51 पी एम
चन्द्रास्त- 02:07 ए एम, सितम्बर 04

आज के मुहूर्त और शुभ योग

ब्रह्म मुहूर्त: 04:30 ए एम से 05:15 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
विजय मुहूर्त: 02:27 पी एम से 03:18 पी एम
अमृत काल: 06:05 पी एम से 07:46 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:58 पी एम से 12:43 ए एम, सितम्बर 04
रवि योग: 06:00 ए एम से 11:08 पी एम
परिवर्तिनी एकादशी पारण समय: कल, दोपहर 1:36 बजे से शाम 4:07 के बीच

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

लाभ-उन्नति: 06:00 ए एम से 07:35 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:35 ए एम से 09:10 ए एम
शुभ-उत्तम: 10:45 ए एम से 12:20 पी एम
चर-सामान्य: 03:30 पी एम से 05:05 पी एम
लाभ-उन्नति: 05:05 पी एम से 06:40 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 08:05 पी एम से 09:30 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:30 पी एम से 10:55 पी एम
चर-सामान्य: 10:55 पी एम से 12:20 ए एम, सितम्बर 04
लाभ-उन्नति: 03:11 ए एम से 04:36 ए एम, सितम्बर 04

आज के अशुभ समय

राहुकाल- 12:20 पी एम से 01:55 पी एम
यमगण्ड- 07:35 ए एम से 09:10 ए एम
गुलिक काल- 10:45 ए एम से 12:20 पी एम
दुर्मुहूर्त- 11:55 ए एम से 12:46 पी एम
भद्रा- 04:12 पी एम से 04:21 ए एम, सितम्बर 04
भद्रा का वास- पाताल लोक
दिशाशूल- उत्तर

शिववास

क्रीड़ा में – 04:21 ए एम, सितम्बर 04 तक, उसके बाद कैलाश पर.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-3-september-2025-parivartini-ekadashi-muhurat-mahalaxmi-vrat-4th-day-ravi-yoga-rahu-kaal-disha-shool-as-per-today-panchang-hindi-ws-kl-9576854.html

Hot this week

मुगलसराय मां काली मंदिर: चंदौली का 200 वर्ष पुराना आस्था केंद्र.

चंदौली: जिले के मुगलसराय के जीटी रोड के...

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

Topics

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

aaj ka Vrishchik rashifal 28 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 28, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img