Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

Bareilly Top 8 Hotel: फैमिली पार्टी से लेकर ग्रैंड फंक्शन तक, हर मौके के लिए परफेक्ट वेन्यू, जानें क्यों है खास – Uttar Pradesh News


Last Updated:

अगर आप झुमका सिटी बरेली में अपने परिवार के साथ किसी फाइव स्टार होटल में बैठकर लज़ीज़ भोजन का आनंद लेना चाहते हैं या किसी खास मौके पर शानदार पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बरेली के ये आठ टॉप फाइव स्टार होटल आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं. शानदार माहौल, उम्दा सुविधाएं और स्वादिष्ट व्यंजन इन होटलों को शहर में खास बनाते हैं.

Ramada Encore by Wyndham Bareilly Civil Lines.

बरेली का होटल रामाडा एक फोर स्टार होटल है, जो परिवार के साथ अच्छा समय बिताने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. अगर आप बरेली में कोई अच्छा होटल तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. यहां अच्छी क्वालिटी के रूम उपलब्ध हैं. यदि आप अपने घर का कोई भी फंक्शन 4 या 5 स्टार होटल में करना चाहते हैं तो होटल रामाडा एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस होटल का टॉप फ्लोर पुल पर्यटकों और यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. बरेली के इस 4 स्टार होटल में विभिन्न प्रकार की पार्टी, किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी और अन्य फंक्शंस आयोजित किए जा सकते हैं. इसके अलावा यहां बने रेस्टोरेंट में आप सॉफ्ट ड्रिंक, हार्ड ड्रिंक के साथ सभी प्रकार के भोजन का आनंद भी ले सकते हैं.

बरेली अजंता स्वीट्स होटल एंड रेस्टोरेंट चेंन

अगर आप बरेली में अच्छा रेस्टोरेंट तलाश रहे हैं तो बरेली का अजंता स्वीट्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यहां की बनी हुई देसी घी की मिठाई, मिल्क बादाम, राइस बाउल, मैनफोर्स, लंच और डिनर के लिए आप उनसे संपर्क कर सकते हैं. बरेली के सिविल लाइंस स्थित विशाल शोरूम बना हुआ है, जहां आप मिठाइयों के साथ-साथ खाने का स्वाद लेते हुए ग्राहकों को देख सकते हैं. बरेली में इनकी चार से पांच रेस्टोरेंट की फूड चेन संचालित की जाती है. अजंता स्वीट्स एंड कैफे, बेकरी एंड रेस्टोरेंट बरेली शहर में अलग-अलग पॉइंट्स पर उपलब्ध हैं और आने वाले कस्टमर के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होते हैं.

kipps रामपुर रोड मिनी बायपास.

किप्प्स स्वीट्स मेगामाइंड्स एंड रेस्टोरेंट, बरेली-दिल्ली नेशनल हाईवे मिनी बायपास रोड पर स्थित है. यहां आप देसी घी की मिठाइयों के साथ-साथ अन्य प्रकार के व्यंजन और मेन कोर्स भोजन का स्वाद ले सकते हैं. किप्प्स परिवार के बरेली शहर में कई आउटलेट्स हैं. परिवार बड़ा होने के कारण इनके आउटलेट्स अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न सेवाएं अपने आने वाले ग्राहकों को प्रदान करते हैं. अगर आप भी अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने के लिए एक विकल्प तलाश रहे हैं, तो मिनी बायपास स्थित किप्प्स स्वीट्स मेगामाइंड्स एंड रेस्टोरेंट में जाकर किसी भी प्रकार के व्यंजन या मिठाई का आनंद ले सकते हैं.

kipps स्वीट सिविल लाइंस बरेली.

किप्प्स मेगा मार्ट, सिविल लाइंस, बरेली आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. किप्प्स स्वीट्स परिवार का एक और हिस्सा आपको सिविल लाइंस में उनकी एक ब्रांच के रूप में मिल जाएगा. यहां आप मिल्क बादाम, बरेली की बर्फी सहित करीब 100 प्रकार की देसी घी की मिठाइयों का स्वाद ले सकते हैं. सुबह का नाश्ता भी देसी घी में तैयार होता हैं. किप्प्स स्वीट्स की मिठाई और नमकीन भी आप इनकी दुकान से खरीद सकते हैं. किप्प्स परिवार की बरेली शहर में कई दुकानें और रेस्टोरेंट संचालित किए जाते हैं, और ग्राहक इनके नाम पर भरोसा कर अपना समय व्यतीत करने चले आते हैं.

दीपक स्वीट्स बरेली.

दीपक स्वीट्स बरेली में मिठाइयों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह अपने स्वादिष्ट खाने के लिए भी प्रसिद्ध हो गया है. सिविल लाइंस स्थित दीपक स्वीट्स का शोरूम देखने में जितना लाजवाब है, यहां का खाना भी उतना ही स्वादिष्ट है. बरेली शहर की एक बड़ी आबादी दीपक स्वीट्स के सिविल लाइंस स्थित शोरूम में देसी घी की मिठाइयों के साथ-साथ सुबह और शाम के भोजन के लिए भी आती है. दीपक स्वीट्स में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है और एयर कंडीशन बैठने की व्यवस्था लोगों की सुविधा के अनुसार की गई है. यहां आप सेल्फ सर्विस के तहत किसी भी प्रकार का ऑर्डर कर सकते हैं. सभी प्रकार की देसी घी की मिठाइयां और देसी घी से बना भोजन यहां आने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाता है.

होटल निरवाना बरेली.

अगर आप नैनीताल रोड पर जाते हुए कोई अच्छा रेस्टोरेंट तलाश रहे हैं या फाइव स्टार रेस्टोरेंट आपकी प्राथमिकता है, तो बरेली शहर का होटल निरवाना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यहां आप किसी भी प्रकार की हाई लेवल पार्टी आयोजित कर सकते हैं या उनके बने हुए हाई लेवल रेस्टोरेंट में जाकर फाइव स्टार भोजन का आनंद ले सकते हैं. बरेली शहर में होटल निरवाना ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. नैनीताल जाने वाले सभी बड़े पर्यटक इसी होटल में ठहरकर भोजन का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं. बरेली शहर की सभी बड़ी और VVIP पार्टियां होटल निरवाना में ही पूरी की जाती हैं. यहां का भोजन और वातावरण 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं बरेली शहर में उपलब्ध कराने के लिए होटल निरवाना को एक प्रमुख नाम बनाते हैं.

होटल रेडिसन.

होटल रेडिसन, बरेली एयरपोर्ट के पास पीलीभीत बायपास एक्सप्रेस पर स्थित है. होटल रेडिसन बरेली में फाइव स्टार होटल की रेटिंग में शामिल है. यहां अक्सर सभी VVIP गेस्ट रुकते हैं. अगर आप बरेली शहर में रहते हैं या यहां किसी पांच सितारा होटल की तलाश कर रहे हैं, तो होटल रेडिसन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. होटल रेडिसन के रेस्टोरेंट में आप अपने परिवार या सगे संबंधियों के साथ जाकर भोजन कर सकते हैं. यदि आप अपने घर में किसी प्रकार की बड़ी पार्टी या फंक्शन 5 स्टार होटल में आयोजित करना चाहते हैं, तो होटल रेडिसन बरेली आपके लिए उपयुक्त विकल्प हो सकता है.

Hotel Swarn Towers

स्वर्ण टावर होटल, बरेली, उत्तर प्रदेश में स्थित एक प्रमुख होटल है. यह होटल शहर के सबसे बड़े होटलों में से एक माना जाता है और अपने शानदार प्रवेश द्वार, विशाल लॉन और फव्वारे के लिए जाना जाता है. आने वाले ग्राहकों के लिए यह एक बड़ा आकर्षण बना रहता है. सबसे पुराने होटलों में से एक होने के कारण स्वर्ण टावर होटल ने बरेली में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. बरेली जंक्शन के पास उतरते ही बाहर आपको यह फाइव स्टार होटल दिखाई देता है, जहां आप अपनी पार्टी, फैमिली पार्टी या परिवार के साथ यहां बने फाइव स्टार रेस्टोरेंट में भोजन का आनंद लेने आ सकते हैं.

homelifestyle

पार्टी हो या फंक्शन, बरेली के ये लग्ज़री होटल्स देंगे रॉयल एक्सपीरियंस, देखें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bareilly-top-8-hotels-ramada-nirvana-radisson-swarn-tower-know-more-best-option-for-party-and-family-function-local18-ws-kl-9391132.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img