Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Chandra Grahan 2025 Negative Effects on zodiac signs prediction of lunar eclipse | साल के अंतिम चंद्र ग्रहण का राशियों पर नकारात्मक प्रभाव


Last Updated:

Chandra Grahan 2025 Negative Effects: 7 सितंबर रविवार को इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगेगा. इस चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव से 5 राशिवालों की लाइफ में उथल-पुथल होगी. इनको करियर और व्यक्तिगत जीवन में सावधान रहना ह…और पढ़ें

7 सितंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण, ये 5 राशिवाले रहें बेहद सावधान! मचेगी उथल-पुथलसाल के अंतिम चंद्र ग्रहण का राशियों पर अशुभ प्रभाव.
Chandra Grahan 2025 Negative Effects:  इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 7 सितंबर रविवार को लगने वाला है. भारत में दिखाई देने वाला यह चंद्र ग्रहण रात 8:58 बजे लगेगा, जो मध्य रात्रि में 1:25 एएम पर खत्म होगा. चंद्र ग्रहण के दिन 5 राशि के जातकों को बेहद सावधान रहना होगा. चंद्र ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव उनके जीवन पर देखने को मिल सकता है और उथल-पुथल मच सकती है. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण का राशियों पर नकारात्मक प्रभाव.

चंद्र ग्रहण का राशियों पर नकारात्मक प्रभाव

मेष: साल का अंतिम चंद्र ग्रहण मेष राशि वालों के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. आपके लिए करियर में विपरीत परिस्थि​तियां हैं, लेकिन आपको संभलकर रहना होगा. आप अपनी आंखें खुली रखें, नहीं तो मौके हाथ से निकल जाएंगे. इस दिन आपको कोई सुझाव दे रहा है तो उसे ध्यान से सुनें, नहीं तो उससे आपको हानि हो सकती है. कठिन समय में दूसरों की मदद लेना गलत नहीं है. लव लाइफ में पार्टनर की भावनाओं का ध्यान रखें, नहीं तो बात बिगड़ सकती है.

वृषभ: चंद्र ग्रहण के दिन वृषभ राशि के लोगों पर कोई आरोप लग सकता है, जिससे आपकी भावनाएं आहत होंगी. इन आरोपों से आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है. करियर में आपके लिए परेशानी आ सकती है. इस दिन आप क्रोध पर नियंत्रण रखें और घमंड से दूर रहें. सफलता के साथ विनम्रता आनी चाहिए, नहीं तो कई लोग आपके दुश्मन बन जाएंगे. इस दिन आपकी बातों या व्यवहार से कोई दुखी हो सकता है. कोई समस्या आए तो धैर्य के साथ उसका समाधान ढूंढना चाहिए.

कन्या: चंद्र ग्रहण पर कन्या राशि लोगों को अपने ​क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आवेग में आकर आप अपना ही नुकसान कर लेंगे. इस दिन आपके जीवन में थोड़ी उथल-पुथल मच सकती है. ऐसे में आप संयम से काम लेंगे तो चीजें आसान होंगी, वरना स्थितियां हाथ से बाहर निकल सकती हैं. अपने मन को शांत रखकर काम करेंगे तो सफल होंगे. संकट की घड़ी में धैर्य रखना जरूरी है. इस दिन आप अपने मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

वृश्चिक: चंद्र ग्रहण के अवसर पर वृश्चिक राशि के लोगों को नकारात्मक विचार वालों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. वरना ये लोग आपकी शांति को भंग कर सकते हैं. उनके ​नकारात्मक विचारों से आपके लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. इस दिन आपको कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लेना चाहिए और न ही नियमों को तोड़ना चाहिए, वरना मुश्किल होगी. कुछ लोगों को आपसे जलन हो सकती है, ऐसे में थोड़ा संभलकर रहना उचित होगा.

धनु: चंद्र ग्रहण के दिन धनु राशि वालों को अपने पारिवारिक जीवन में कलह का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि शांति की तलाश में परिवार से दूर जा सकते हैं. इस दिन आप कार्यालय की राजनीति से दूर रहें, नहीं तो विवाद में पड़ सकते हैं. इससे आपके जीवन की शांति भंग हो सकती है. मानसिक तनाव से परेशान हो सकते हैं. वर्तमान जॉब से आपका मन खिन्न होगा. आपके जीवन के कड़े अनुभव आपको परेशान कर सकते हैं. भावनात्मक रूप से आप स्वयं को निचले स्तर पर महसूस कर सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

7 सितंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण, ये 5 राशिवाले रहें बेहद सावधान! मचेगी उथल-पुथल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-chandra-grahan-2025-negative-effects-on-zodiac-signs-prediction-of-lunar-eclipse-7-september-ws-kl-9580267.html

Hot this week

Topics

things to avoid on dussehra। दशहरे पर क्या करें क्या न करें

Dussehra things to avoid: दशहरा या विजयदशमी भारत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img