Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Indian Railways 3E coach। 3E कोच बुकिंग सस्ता एसी ट्रेन सफर


Affordable AC Train Journey: रेलवे का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में लंबी यात्राएं और अलग-अलग कोच की तस्वीरें घूमने लगती हैं. अक्सर लोग अगर एसी कोच में सफर करना चाहते हैं तो सीधा 3AC की बुकिंग कर लेते हैं, क्योंकि यह सबसे सस्ता और आरामदायक विकल्प माना जाता है, लेकिन अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक नया तोहफा दिया है. 3E कोच, ये कोच उन लोगों के लिए है जो स्लीपर के मुकाबले थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करके एसी में आराम से सफर करना चाहते हैं. सबसे खास बात यह है कि 3E की टिकट 3AC से भी किफायती मिलती है. यही वजह है कि यह कोच यात्रियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

3E कोच क्या है?
3E कोच को इकोनॉमी एसी कोच कहा जाता है. इसे खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो कम बजट में एसी की सुविधा का मजा लेना चाहते हैं. इसमें सीटों की संख्या 3AC से थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन आराम और सुविधा में कोई समझौता नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें – चंडीगढ़ से 3 घंटे के भीतर इन 3 शांत पहाड़ी जगहों पर बनाएं वीकेंड यादगार और सुकूनभरा

3E कोच की खासियतें
1. कम बजट में एसी सफर – अगर आपको स्लीपर से अपग्रेड चाहिए, लेकिन 3AC की कीमत भारी लगती है, तो 3E आपके लिए परफेक्ट है.
2. आरामदायक यात्रा – यहां आपको साफ-सुथरी सीटें, तकिया और चादर दी जाती है, जिससे लंबा सफर भी आराम से कट जाता है.
3. कम भीड़भाड़ – 3E में बार-बार सामान बेचने वाले लोग नहीं आते, जिससे सफर ज्यादा शांतिपूर्ण लगता है.
4. बेहतर सफाई – इसमें सफाई का खास ध्यान रखा जाता है. दरवाजे बंद रहने से बदबू या धूल की दिक्कत भी नहीं होती.

3E बनाम 3AC
कई लोग सोचते हैं कि 3E और 3AC में कितना अंतर है. दरअसल, दोनों ही एसी कोच हैं, फर्क सिर्फ टिकट के दाम और सीटों की डिजाइन का है.

1. 3AC में सीटें थोड़ी चौड़ी और कम संख्या में होती हैं, जबकि 3E में सीटें थोड़ी पतली लेकिन संख्या ज्यादा होती है.
2. 3AC की टिकट थोड़ी महंगी है, वहीं 3E की टिकट किफायती होने के कारण तेजी से बिक जाती है.
3. दोनों में सफाई, एसी की ठंडी हवा और सुविधाएं लगभग समान हैं.

किसके लिए बेस्ट है 3E?
3E कोच उन लोगों के लिए सही है:
1. जो बजट में सफर करना चाहते हैं.
2. जिन्हें स्लीपर में भीड़भाड़ पसंद नहीं.
3. जो कम खर्च में आराम चाहते हैं.
4. परिवार या ग्रुप ट्रिप पर निकले लोग.

टिकट की डिमांड
3E कोच की मांग इतनी ज्यादा है कि टिकट लाइव होते ही कुछ मिनटों में फुल हो जाती है. यही वजह है कि जो लोग इस कोच के बारे में जानते हैं, वे हमेशा पहले से बुकिंग कर लेते हैं.

ध्यान रखने वाली बातें
1. 3E की सीटें थोड़ी पतली हो सकती हैं, लेकिन सफर आरामदायक रहता है.
2. टिकट की बुकिंग समय पर कर लें, वरना सीट मिलना मुश्किल हो सकता है.
3. यात्रा के दौरान रेलवे के नियमों का पालन जरूर करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-indian-railways-3e-vs-3ac-difference-economy-ac-coach-irctc-cheapest-ac-train-travel-ws-ekl-9580242.html

Hot this week

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...

Topics

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img