Last Updated:
मूलांक 1 वाले, जिनका जन्म 1, 10, 19 या 28 को हुआ है, सूर्य के प्रभाव से आत्मविश्वासी और नेतृत्वकर्ता होते हैं, पर गुस्सा और अहंकार उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

लेकिन हर गुण के साथ कुछ खामियां भी होती हैं. मूलांक 1 वाले लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी होती है अहंकार और जिद्दी स्वभाव. यह लोग अपनी बात को ही सही मानने लगते हैं और दूसरों की राय को नजरअंदाज कर देते हैं. कई बार यही आदत इन्हें रिश्तों में दूरी और प्रोफेशनल लाइफ में चुनौतियों का सामना कराती है. अहंकार पर कंट्रोल न हो तो यह इनके करियर को भी नुकसान पहुंचा सकता है. खासकर जब ये लोग सफलता पाना शुरू करते हैं तो ओवरकॉन्फिडेंस हावी हो जाता है, जो धीरे-धीरे इन्हें गलत फैसले लेने पर मजबूर कर सकता है.

मूलांक 1 वाले लोग महत्वाकांक्षी होते हैं और बड़ी सोच रखते हैं. इनके अंदर हमेशा आगे बढ़ने और दूसरों से बेहतर करने की चाह रहती है. यही गुण इन्हें जीवन में सफलता भी दिलाता है. लेकिन कई बार यह महत्वाकांक्षा अत्यधिक लालच और अधीरता में बदल जाती है. इन्हें लगता है कि हर काम तुरंत और उनके हिसाब से होना चाहिए, और जब ऐसा नहीं होता तो ये तनावग्रस्त हो जाते हैं.

यही चीज इनके स्वास्थ्य और रिश्तों पर बुरा असर डाल सकती है. रिश्तों की बात करें तो मूलांक 1 वाले लोग सच्चे दिल से प्यार करते हैं, लेकिन इन्हें अपनी बात मनवाने की आदत होती है. पार्टनर या परिवार के लोग अगर इनके हिसाब से न चलें तो इन्हें गुस्सा आ जाता है. धीरे-धीरे यह आदत रिश्तों में खटास ला सकती है. ऐसे में इन्हें सीखना होगा कि समझौता और धैर्य ही किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखता है.
इन लोगों को सबसे ज्यादा कंट्रोल अपने गुस्से और ओवरकॉन्फिडेंस पर रखना चाहिए. क्योंकि यही दो बातें इन्हें बर्बादी की ओर ले जा सकती हैं. गुस्से में लिया गया कोई भी निर्णय इनके लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. इसके अलावा इन्हें यह भी समझने की जरूरत है कि अकेले सब कुछ करना जरूरी नहीं है, टीमवर्क और दूसरों की राय भी उतनी ही मायने रखती है. कुल मिलाकर, जिनका जन्म 1, 10, 19 या 28 को हुआ है, वे लोग जन्म से ही मजबूत इरादों वाले, मेहनती और आत्मविश्वासी होते हैं. इनके पास जीवन में तरक्की करने के सारे गुण मौजूद हैं. लेकिन अगर ये अपने गुस्से, अहंकार और अधीरता पर काबू नहीं रखते तो यही चीजें इनकी मेहनत को बेकार कर सकती हैं. इसलिए इन लोगों को संतुलन बनाए रखना चाहिए और विनम्रता के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें