Last Updated:
Chandra Grahan 2025 : पूरे देश में चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. संतों ने लोगों से अपील की है कि वे इधर-उधर भटकने के बजाय अपने घरों पर रहकर भगवान के नाम का संकीर्तन और भजन करें. यही उपाय है.
इतनी देर तक रहेगा चरम
राम मंदिर ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य गोपाल राव ने बताया कि 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण लग रहा है. चंद्र ग्रहण के ठीक 9 घंटे पहले मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं. अयोध्या की परंपरा के अनुसार ही राम मंदिर में भी ग्रहण को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही है. अयोध्या संत समिति के महामंत्री पवन दास शास्त्री ने बताया कि ग्रहण पूरे विश्व समेत भारत में भी दिख रहा है. ग्रहण को लेकर धार्मिक मान्यताएं हैं कि चंद्रग्रहण में 9 घंटे पहले मंदिर के कपाट सूतक काल में बंद कर दिए जाते हैं. संतों ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों पर भगवान के नाम का संकीर्तन और भजन करें. इसके कई गुणा फल प्राप्त होते हैं.
Priyanshu Gupta has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass…और पढ़ें
Priyanshu Gupta has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass… और पढ़ें