Last Updated:
AIIMS Deoghar: देवघर एम्स में सितंबर के अंत तक रेडियोथैरेपी से कैंसर इलाज शुरू होगा. जिससे संथाल परगना, बिहार और बंगाल के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. टोकन और बैटरी गाड़ी सुविधा भी मिलेगी.
रेडियोथेरेपी से किया जाएगा कैंसर मरीजों का इलाज
इन मरीजों की मिलेगी सुविधा
रेडियोथैरेपी का इस्तेमाल कैंसर मरीजों की शुरुआत से लेकर एडवांस मरीजों तक में किया जाता है. रेडियोथैरेपी की सेवा शुरू होने से मस्तिष्क, सिर गला, स्तन,फेफड़ा गर्भाशय, ब्लड, त्वचा और हड्डी से संबंधित कैंसर मरीजों को लाभ मिलने वाला है. फिलहाल देवघर एम्स में कैंसर मरीजों का इलाज कीमोथेरेपी के द्वारा किया जा रहा है. रेडियोथैरेपी की सुविधा शुरू होने से मेजर ऑपरेशन भी किए जाएंगे.
देवघर एम्स में इस व्यवस्था में होगा बदलाव
एम्स अस्पताल कैंपस के भीतर निजी वाहन से प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. मरीजों और उनके परिजनों के लिए नई व्यवस्था के तहत मुख्य द्वार से बैटरी चालित गाड़ी के जरिये अस्पताल परिसर के अंदर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.वही एम्स प्रबंधन के अनुसार चाहे पहली बार विजिट हो या री-विज़िट, सभी मरीजों व परिजनों को टोकन लेना अनिवार्य होगा. यह टोकन आभा कार्ड, आभा मोबाइल एप्प अथवा अन्य पंजीकरण ऐप से रजिस्ट्रेशन और क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद मिलेगा.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-cancer-treatment-to-start-at-devghar-aiims-in-september-with-radiotherapy-facility-local18-ws-dl-9582117.html