Last Updated:
Pitru Paksha 2025 : पितृ पक्ष के दौरान इन सपनों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, ये संकेत हमारे कर्म और पूर्वजों की संतुष्टि से जुड़े होते हैं. यदि आप समय पर पूजा और तर्पण करते हैं, तो न केवल पूर्वज प्रसन्न होंगे…और पढ़ें

1. पितृ पक्ष में सांप का सपना
सपने में सांप दिखना हमेशा से ही कुछ चेतावनी और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. पितृ पक्ष में अगर आपको सांप दिखाई देता है, तो इसका मतलब हो सकता है कि आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आपने अपने पूर्वजों के लिए भोग या तर्पण ठीक से नहीं किया. इस समय यह सपना ध्यान दिलाता है कि आपको अपने कर्मों की जांच करनी चाहिए और यदि कोई कमी रह गई हो तो उसे सुधारना चाहिए.
2. पितृ पक्ष में कौए का सपना
कौआ आमतौर पर पितरों की उपस्थिति का प्रतीक माना जाता है, लेकिन पितृ पक्ष में सपने में कौआ दिखना शुभ नहीं होता. इसका मतलब होता है कि आपके पूर्वज अभी संतुष्ट नहीं हैं और उनकी आत्मा शांति की तलाश में है. यह संकेत देता है कि आपको अपने श्राद्ध और तर्पण कर्म में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे सपनों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये पूर्वजों की अपेक्षाओं और आशीर्वाद से सीधे जुड़े होते हैं.
बिल्ली का सपना इस समय अशुभ और चेतावनी भरा माना जाता है. यदि पितृ पक्ष में सपना में बिल्ली दिखाई दे, तो यह पूर्वजों की नाराजगी का संकेत हो सकता है. कभी-कभी बिल्ली का रोते हुए दिखाई देना भी भविष्य में किसी बड़ी घटना की ओर इशारा करता है. ऐसे समय में पितृ दोष मुक्ति के उपाय करना और विशेष पूजा करना बहुत जरूरी हो जाता है.
4. पितृ पक्ष में गिद्ध का सपना
गिद्ध का सपना सबसे गंभीर माना जाता है. यह मृत्यु, परिवर्तन और गंभीर चेतावनी का प्रतीक है. यदि पितृ पक्ष में यह सपना दिखाई दे, तो यह दर्शाता है कि आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं और उनकी आत्मा को शांति नहीं मिली है. यह संकेत करता है कि तर्पण या श्राद्ध कर्म में कुछ कमी रह गई है या परिवार में कुछ गलत हो रहा है. ऐसे सपनों को गंभीरता से लेना चाहिए और पितरों की प्रसन्नता के लिए विशेष पूजा, तर्पण या श्राद्ध करना चाहिए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-pitru-paksha-2025-dreaming-these-4-animals-are-sign-of-ancestors-anger-ws-ekl-9582525.html