Thursday, October 2, 2025
29 C
Surat

how to calculate age in palm reading palmistry life line death | जीवन रेखा से आयु की गणना कैसे करते हैं


How To Calculate Age In Palmistry:  जगजीत सिंह की एक गजल की लाइन है- रेखाओं का खेल है मुकद्दर, रेखाओं से मात खा रहे हो. हस्तरेखा शास्त्र में आपके हाथ की रेखाओं को देखकर आपकी किस्मत का अंदाजा लगाया जाता है. हथेली की तीन प्रमुख रेखाओं में एक जीवन रेखा होती है, जिसे लाइफ लाइन भी कहते है. जीवन रेखा की मदद से आपकी लाइफ में होने वाली घटनाओं के बारे में जाना जा सकता है, ऐसे ही यह भी जान सकते हैं कि आपकी आयु क्या है यानि आप कितने वर्षों तक जीवित रहेंगे. आज हम जानते हैं कि जीवन रेखा से आयु की गणना कैसे करते हैं?

जीवन रेखा से आयु की गणना कैसे करते हैं?

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जब आप अपनी हथेली को ध्यान से देखेंगे तो आपकी हथेली में तर्जनी अंगुली और अंगूठे के बीच वाले हिस्से 3 रेखाएं निकलती हैं. पहली हृदय रेखा, दूसरी मस्तिष्क रेखा और तीसरी जीवन रेखा होती है. जीवन रेखा हथेली के मध्य से निकलकर आपकी कलाई पर मणिबंध तक जाती है.

कई हाथों में जीवन रेखा बिल्कुल साफ और स्पष्ट होती है, जबकि कुछ हाथों में ये कटी हुई होती है, इस पर बीच बीच में द्विप बने होते हैं, कहीं पर त्रिकोण बना होता है, तो कहीं पर यह दो भागों में ​बंट जाती है. जीवन रेखा पर आयु की गणना इसके प्रारंभ से लेकर मणिबंध तक करते हैं.

हथेली पर जीवन रेखा के प्रारंभ से लेकर मणिबंध तक की आयु 80 वर्ष होती है. यदि आपकी जीवन रेखा मणिबंध से भी आगे निकलकर अंगूठे के मूल भाग तक जाती है तो वह 100 साल की उम्र होती है.

अब आप अपने अंगूठे के मूल भाग, जो शुक्र पर्वत पर है. वहां से एक रेखा सबसे छोटी अंगुली के नीचे तक खींच दें. यह रेखा जीवन रेखा को जिस स्थान पर काटती है, वह स्थान 40 वर्ष होगा यानि उस जगह पर आपकी उम्र 40 साल होगी.

अब आप उस बिंदू से जीवन रेखा के ऊपर के हिस्से को दो भागों में कर लें. इसके बीच का भाग 20 वर्ष होगा. ऐसे ही 40 वर्ष के बिंदू से जीवन रेखा और मणिबंध के बीच के मध्य पर एक बिंदू बना लें, वह आपके जीवन काल का 60 वर्ष होगा. उसके बाद की आयु 80 वर्ष तक होगी.

इस तरह से आपकी जीवन रेखा 20 साल, 40 साल, 60 साल और 80 साल में बंट गई है. आप चाहें तो इनको भी 10-10 साल में बांट सकते हैं, इसके लिए आपको उनके बीच के मध्य भाग को चिह्नित करना होगा.

जहां पर जीवन रेखा खत्म हो जा रही है, वह आपके जीवन काल का अंतिम समय हो सकता है. जीवन रेखा पर बनने वाले चिह्नों के कई मायने होते हैं. इसे जानने के लिए अपको हस्तरेखा विशेषज्ञ की मदद लेनी चाहिए. जीवन रेखा के अलावा आप अपनी हृदय रेखा की मदद से भी आयु की गणना कर सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-how-to-calculate-age-in-palm-reading-palmistry-life-line-death-ws-ekl-9583598.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img