Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

Honey Purity Test: शहद नकली है या असली? घर पर ही करें शुद्धता की पहचान, अपनाएं ये आसान टिप्स


Last Updated:

Honey Purity Test at Home: आजकल बाजार में नकली शहद की भरमार है जो स्वाद में असली जैसा होता है, लेकिन शरीर को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में आप घर पर कुछ छोटे-छोटे टेस्ट करके शहद की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं. (रिपोर्ट: सावन पाटिल/खंडवा)

honey

शहद को हम सभी सेहत का खजाना मानते हैं. आयुर्वेद से लेकर आधुनिक विज्ञान तक, शहद को ऊर्जा देने वाला, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला और पाचन सुधारने वाला माना गया है. यही वजह है कि बाजार में शहद की डिमांड हमेशा बनी रहती है.

लेकिन आजकल इसी मांग का फायदा उठाकर नकली शहद की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि नकली शहद स्वाद में तो असली जैसा लगता है, लेकिन इसमें मौजूद रसायन और सिरप शरीर को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. खासतौर पर लिवर और किडनी पर इसका बुरा असर पड़ता है.

why include honey in daily diet, health benefits of honey for men, is honey good for heart health? how honey helps in immunity boost, honey benefits for diabetes control, honey for erectile dysfunction treatment, honey and sperm production, honey for cough relief in kids, best honey for wound healing, how honey improves digestion, शहद खाने के फायदे

डॉक्टर अनिल पटेल बताते हैं कि आजकल बाजार में मिलने वाले नकली शहद में कॉर्न सिरप और रिफाइंड शुगर सिरप मिलाया जाता है. यह सिरप ज्यादातर चीन से आयात किया जाता है और प्रोसेसिंग के बाद इसका रंग और स्वाद बिल्कुल असली शहद जैसा बना दिया जाता है. यही कारण है कि आम लोग आसानी से असली-नकली शहद में फर्क नहीं कर पाते.

honey

नकली शहद में न तो शहद के प्राकृतिक एंजाइम होते हैं और न ही वे पोषक तत्व. मिलावटी शहद ज्यादा मात्रा में खाने से शरीर में शुगर लेवल बढ़ सकता है और लंबे समय में लिवर व किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि घर पर कुछ छोटे-छोटे टेस्ट करके आप शहद की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं.

पानी टेस्ट: एक गिलास पानी में एक चम्मच शहद डालें. असली शहद गाढ़ा होता है और वह नीचे बैठ जाएगा, जबकि नकली शहद पानी में आसानी से घुल जाएगा.

why include honey in daily diet, health benefits of honey for men, is honey good for heart health? how honey helps in immunity boost, honey benefits for diabetes control, honey for erectile dysfunction treatment, honey and sperm production, honey for cough relief in kids, best honey for wound healing, how honey improves digestion, शहद खाने के फायदे

आग टेस्ट: कॉटन की बत्ती पर शहद लगाकर उसे जलाने की कोशिश करें. अगर शहद शुद्ध है तो बत्ती जल जाएगी, क्योंकि इसमें पानी की मिलावट नहीं होगी. लेकिन नकली शहद में नमी और सिरप होने के कारण बत्ती गीली हो जाएगी और आसानी से नहीं जलेगी.

पेपर टेस्ट: साफ सफेद कागज पर शहद की कुछ बूंदें डालें. असली शहद गाढ़ा होता है और कागज पर फैलता नहीं है. जबकि मिलावटी शहद पतला होने की वजह से कागज में जल्दी सोख जाएगा और दाग छोड़ देगा.
सावधानी ही बचाव है

honey

आजकल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से शहद बेचने वाली कंपनियां कई दावे करती हैं. ऐसे में जरूरी है कि शहद हमेशा भरोसेमंद ब्रांड या सीधे स्थानीय शहद उत्पादक से ही खरीदा जाए. पैकिंग पर मौजूद लेबल और एफएसएसएआई (FSSAI) का मार्क जरूर देखें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

PHOTOS: शहद नकली है या असली? घर पर ही करें शुद्धता की पहचान, अपनाएं ये टिप्स


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/tips-and-tricks-identify-real-and-fake-honey-at-home-shahad-asli-hai-ya-nakli-kaise-pahchane-local18-9581915.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img