भारतीय रेलवे 25 अक्टूबर (नवरात्र से) भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने जा रहा है, जो चार ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा कराएगी. यह पूरा सफर नौ दिनों के लिए होगा. इसमें ट्रेन श्रद्धालुओं को मध्यप्रदेश और गुजरात के प्रमुख तीर्थों व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराएगी.
यहां के कराएगी दर्शन
इस ट्रेन में हर श्रेणी के लिए सीटें उपलब्ध होंगी. स्लीपर क्लास (640 सीटें), 3AC स्टैंडर्ड (70 सीटें), और 2AC कम्फर्ट (52 सीटें) उपलब्ध हैं. इनका किराया भी काफी किफायती रखा गया है. स्लीपर क्लास 19,555 रुपये, 3 थर्ड 27,815 रुपये और 2 एसी 39,410 प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा. पैकेज में ट्रेन टिकट के साथ-साथ लंच, रहने के लिए होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए एसी और नॉन एसी बसें शामिल होंगी.
अधिक जानकारी और आरक्षण के लिए यात्री www.irctctourism.com अथवा IRCTC के चंडीगढ़ और नई दिल्ली कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्द बुकिंग कराकर सीटें रिजर्व कराएं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/business/railways-indian-railways-visiting-four-jyotirlingas-and-statue-of-unity-affordable-tour-packages-know-here-9583983.html