Wednesday, October 1, 2025
24.8 C
Surat

Indian Railway: 2000 रुपये रोज में चार ज्‍योर्तिलिंग के दर्शन, स्‍टैचू ऑफ यूनिटी मुफ्त, ऑफर सीमित लोगों के लिए


नई दिल्‍ली. अगर आप नवरात्र में धार्मिक स्‍थलों के दर्शन करना चाह रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. इस पैकेज में चार ज्‍योर्तिलिंग के साथ स्‍टैचू ऑफ यूनिटी भी शामिल है. हालांकि यह आफर सभी के लिए नहीं होगा, केवल कुछ राज्‍यों के लिए है, इसमें पंजाब, हरियाणा और दिल्‍ली शामिल हैं. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.

भारतीय रेलवे 25 अक्टूबर (नवरात्र से) भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने जा रहा है, जो चार ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा कराएगी. यह पूरा सफर नौ दिनों के लिए होगा. इसमें ट्रेन श्रद्धालुओं को मध्यप्रदेश और गुजरात के प्रमुख तीर्थों व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराएगी.

यह ट्रेन अमृतसर से चलेगी. इसके बाद जलंधर शहर, लुधियाना, चंडीगढ़, अम्बाला छावनी, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली छावनी और रेवाड़ी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर जाएगी. यहां से यात्री चढ़ और उतर सकते हैं. इस तरह तीन राज्‍यों से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं.

यहां के कराएगी दर्शन

ट्रेन में सवार होने वाले श्रद्धालुओं को पहले उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराया जाएगा. इसके बाद गुजरात के केवड़िया पहुंचेंगे, जहां आधुनिक भारत की शान और विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देखेंगे.इसके बाद ट्रेन द्वारका जाएगी, जहां श्रद्धालुओं को द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन सकेंगे. अंत में यात्रा सोमनाथ पहुंचेगी, जहा सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का के दर्शन कराया जाएगा.

ये होगा किराया

इस ट्रेन में हर श्रेणी के लिए सीटें उपलब्‍ध होंगी. स्लीपर क्लास (640 सीटें), 3AC स्टैंडर्ड (70 सीटें), और 2AC कम्फर्ट (52 सीटें) उपलब्ध हैं. इनका किराया भी काफी किफायती रखा गया है. स्लीपर क्लास 19,555 रुपये, 3 थर्ड 27,815 रुपये और 2 एसी 39,410 प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा. पैकेज में ट्रेन टिकट के साथ-साथ लंच, रहने के लिए होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए एसी और नॉन एसी बसें शामिल होंगी.

यहां से करें बुकिंग

अधिक जानकारी और आरक्षण के लिए यात्री www.irctctourism.com अथवा IRCTC के चंडीगढ़ और नई दिल्ली कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्‍द बुकिंग कराकर सीटें रिजर्व कराएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/business/railways-indian-railways-visiting-four-jyotirlingas-and-statue-of-unity-affordable-tour-packages-know-here-9583983.html

Hot this week

Topics

Dussehra Delhi 2025। रावण दहन स्थल दिल्ली

Last Updated:October 02, 2025, 03:20 ISTDussehra Celebration Delhi:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img