Tuesday, September 30, 2025
26 C
Surat

Motichoor Laddu Recipe: त्योहार पर अब न खरीदें मिठाई! घर पर बनाएं हलवाई जैसी मोतीचूर लड्डू – Rajasthan News


Last Updated:

Motichur Laddu Recipe: त्योहार और शुभ अवसरों पर मोतीचूर के लड्डू हर किसी की पहली पसंद होते हैं. बाजार से खरीदे लड्डू तो आम हैं, लेकिन घर के बने लड्डू का स्वाद और अपनापन अलग ही होता है.

घर के लड्डू की रेसिपी

त्योहार और शुभ अवसर बिना मिठाई के अधूरे लगते हैं. खासकर जब बात मोतीचूर के लड्डू की हो, तो इनका जिक्र सबसे पहले आता है. छोटे-छोटे बूंदी के दाने मिलकर ऐसे लड्डू बनाते हैं, जो न सिर्फ देखने में सुंदर होते हैं बल्कि स्वाद में भी लाजवाब.

मोतीचूर के लड्डू

बाजार से खरीदे गए लड्डू तो आपने कई बार खाए होंगे, लेकिन घर में बने मोतीचूर के लड्डू का मज़ा ही अलग है. शुद्ध घी, साफ-सुथरी जगह और अपनापन इसमें स्वाद को और भी खास बना देता है. यही कारण है कि लोग घर पर इन्हें बनाने का आनंद लेना पसंद करते हैं.

मोतीचूर के लड्डू

गृहणी अनीता देवी ने बताया कि लड्डू बनाने के लिए बेसन, घी, चीनी, पानी और इलायची पाउडर जैसी सामान्य सामग्री चाहिए. सजावट के लिए बादाम, पिस्ता, लौंग या चांदी का वर्क भी डाला जा सकता है. चाहें तो रंग देने के लिए हल्का केसरिया या नारंगी फूड कलर भी मिलाया जा सकता है.

मोतीचूर के लड्डू

उन्होंने बताया इन्हें बनाने के लिए सबसे पहले बेसन का चिकना और पतला घोल तैयार करें. इस घोल को छानकर ऐसा बना लें कि झारे से गिरते समय छोटे-छोटे दाने बनें. घोल में अगर हल्का सा रंग मिलाया जाए तो लड्डू बिल्कुल बाजार जैसे दिखेंगे. यही घोल लड्डू का स्वाद और रूप तय करता है.

मोतीचूर के लड्डू

अब गरम घी में बूंदी तलने का समय है. झारे की मदद से घोल को तेल में गिराते ही छोटे दाने बनते हैं. इन्हें हल्का सुनहरा होने तक तलें और निकाल लें. इसी तरह पूरा घोल खत्म होने तक बूंदी तैयार करें. यही बूंदी आगे जाकर लड्डू का रूप लेगी.

मोतीचूर के लड्डू

इसके बाद एक तार की चाशनी बनाएं. चीनी और पानी को तब तक पकाएं जब तक उंगलियों के बीच चिपकने लगे. इसमें इलायची पाउडर डालकर खुशबू बढ़ाएं. चाहें तो चाशनी में गुलाब जल या केसर भी मिला सकते हैं, जिससे मिठास और भी मनमोहक हो जाती है.

मोतीचूर के लड्डू

अब गरम बूंदी को तैयार चाशनी में डालकर अच्छी तरह मिलाएं. जब मिश्रण हल्का गुनगुना रहे तो हाथों पर घी लगाकर छोटे-छोटे लड्डू बना लें. ऊपर से पिस्ता, बादाम या चांदी का वर्क डालें. इस तरह आपके घर के बने मोतीचूर के लड्डू हर मौके को खास बना देंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

त्योहार पर अब न खरीदें मिठाई! घर पर बनाएं हलवाई जैसी मोतीचूर के लड्डू


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-motichoor-laddu-recipe-make-at-home-for-festivals-local18-9585157.html

Hot this week

Topics

Dussehra Astrological remedies। दशहरा के 5 सरल उपाय

Last Updated:September 30, 2025, 11:24 ISTDussehra 2025 Upay:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img