Last Updated:
Sir Dard Ka Gharelu Upay: सिर दर्द, साइनस, एलर्जी और जुकाम में पुदीना, तुलसी, पिपली, गिलोय, त्रिफला, ब्राह्मी, लौंग, सौंफ, अदरक, मिश्री के घरेलू नुस्खे फायदेमंद हैं.

सिरदर्द का घरेलू इलाज
– अगर आपको गैस, सर्दी जुकाम की वजह से सिर दर्द हो रहा है तो आप तुरंत तुलसी (Tulsi) की पत्तियों से बनी चाय का सेवन करें. आप इसे काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं. इसको पीने से जल्द राहत मिल सकती है.

– अगर आपको एसिडिटी या फिर खांसी-जुकाम की वजह से सिर दर्द है तो आप पिपली (Pipli) का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिपली के इस्तेमाल से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को भी दूर किया जा सकता है.
– अगर आपको आंखों में परेशानी की वजह से सिर में दर्द होता है तो आप त्रिफला (Triphala) चुर्ण का सेवन कर सिरदर्द की समस्या को दूर कर सकते हैँ. सिरदर्द होने पर आप ब्राह्मी, लौंग, सौंफ, अदरक, मिश्री जैसी चीजों का भी सेवन कर सिरदर्द से आराम पा सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-sir-dard-ka-gharelu-upay-home-remedies-for-headache-ayurvedic-ways-to-get-relief-revealed-ws-kl-9585408.html