Last Updated:
Vastu Tips: लोग पड़े शौक से जमीन, फ्लैट या घर खरीदते हैं. लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में वास्तु नियमों का ध्यान नहीं रख पाते. यही कारण है कि सुख-सुविधा के सारे संसाधन होने के बावजूद वे जीवन भर परेशान होते हैं…और पढ़ें

Vastu Rules: हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपने जीवन की गाढ़ी कमाई से एक घर, फ्लैट या प्लॉट खरीदे. लेकिन जाने-अनजाने में लोग वास्तु के नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है.
प्रॉपर्टी लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
- धार्मिक स्थल से दूरी: वास्तु के अनुसार, घर के बिल्कुल सटा हुआ कोई भी धार्मिक स्थल नहीं होना चाहिए. अगर किसी मंदिर की छाया आपके घर पर छह घंटे से अधिक पड़ती है, तो यह वास्तु दोष उत्पन्न करता है.
- इलेक्ट्रिक स्टेशन और ट्रांसफार्मर: घर के आसपास कोई भी इलेक्ट्रिक स्टेशन या बड़ा ट्रांसफार्मर नहीं होना चाहिए. ऐसी जगहों से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- सार्वजनिक स्थानों से दूरी: स्कूल, कचहरी, पुलिस थाना या बस स्टैंड जैसी जगहों के पास घर लेने से बचना चाहिए. इन स्थानों से आने वाली ऊर्जा घर की शांति को भंग कर सकती है.
- टी-पॉइंट और हाई-टेंशन लाइन: वास्तु के अनुसार, टी-पॉइंट पर बने घर या प्लॉट लेने से बचना चाहिए, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है. साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि प्लॉट के ऊपर से कोई हाई-टेंशन बिजली की लाइन न गुजर रही हो.
- रोड पर घर न हो: घर ऐसी जगह पर होना चाहिए, जो सीधे रोड पर न हो. इससे आप ध्वनि प्रदूषण से बचे रहेंगे और घर में शांति बनी रहेगी.
- मुख्य द्वार के सामने बाधा: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने कोई बड़ा पेड़, पानी की टंकी या नल नहीं होना चाहिए. ऐसी चीजें सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में बाधा डालती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-rules-for-buying-a-house-flat-plot-purnia-vastu-shastri-manotpal-jha-shared-details-vastu-tips-local18-ws-kl-9586736.html