Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

यूपी में यहां मिलती है हरी सब्जी से बनी बर्फी, स्वाद के साथ सेहत का भी तालमेल, खाते ही बन जाएंगे बलवान! – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Lauki Ki Barfi Recipe:आजकल लोग स्वाद के साथ हेल्दी खाना पसंद करते हैं. मैदे आदि से लोग अब बचते हैं. इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी मिठाई जो हरी सब्जी से तैयार होती है. घीया सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता ये आपको पता होगा. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इससे शानदार बर्फी भी बनाई जा सकती है.

बागपत. बागपत में भगवान जी स्वीट्स पर लौकी बर्फी तैयार की जाती है. लौकी बर्फी का स्वाद इतना अलग है कि लोग काफी दूर-दूर से चखने के लिए पहुंचते हैं. इस बर्फी में लौकी के साथ दूध, मावा, बादाम, पिस्ता डाला जाता है. लौकी बर्फी की बिक्री भी 50 किलो से अधिक रोजाना होती है और एक बार तैयार होने के बाद यह बर्फी 10 दिन तक खराब भी नहीं होती है. 

मिठाई

फिलहाल यह लौकी बर्फी स्वाद के मामले में अपने एक अलग पहचान बनाए हुई है. भगवान जी स्वीट्स के संचालक जयभगवान गर्ग ने बताया कि आसपास के किसानों से करीब रोजाना दो क्विंटल दूध इकट्ठा किया जाता है.

लौकी बर्फी

इस दूध को उबालकर इसका मावा बनाया जाता है और कुछ क्रीम तैयार की जाती है, जिसके बाद मावे को धीमी आग पर पकाया जाता है और लौकी को डालकर करीब 2 घंटे तक पका कर उसमें जरूरत के हिसाब से मीठा डाला जाता है. फिर उसके बाद ड्राई फ्रूट्स को देसी घी में फ्राई करने के बाद इसमें उनका मिश्रण किया जाता है और करीब 4 घंटे की मेहनत के बाद लौकी की बर्फी तैयार होती है.

लौकी बर्फी

 इस बर्फी में 100% शुद्धता की गारंटी होती है और इसका रेट भी मात्र 450 रुपए किलो रखा गया है, क्योंकि हर व्यक्ति को इसका स्वाद भाता है. जिससे सभी तक इसका स्वाद पहुंच सके, इसलिए मात्र 450 रुपए किलो ही इसका रेट रखा गया है और हरियाणा पंजाब राजस्थान सहित अलग-अलग हिस्सों में लोग इसे आर्डर पर मंगा कर इसका स्वाद लेते हैं.

लौकी बर्फी

रोजाना करीब 50 किलो तक यह बिक जाती है. जय भगवान शर्मा ने बताया कि क्वांटिटी और क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाता है, जिसके चलते लौकी की बर्फी अपने स्वाद की पहचान बनाए हुए है. पिछले 10 वर्षों से यह स्वाद के मामले में प्रत्येक मिठाई को टक्कर दे रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

यूपी में यहां मिलती है हरी सब्जी से बनी बर्फी, स्वाद के साथ सेहत का भी तालमेल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-up-bagpat-you-get-burfi-made-from-gourd-a-combination-of-taste-and-health-local18-9587743.html

Hot this week

Topics

true happiness meaning। असली खुशी का राज

Last Updated:September 25, 2025, 07:24 ISTKey To True...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img