Wednesday, September 24, 2025
30 C
Surat

chandra grahan 2025 pe kare aur kya naa kare | 2 दिन बाद लगेगा चंद्र ग्रहण, इस दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं? पढ़िए सूतक काल के नियम


Chandra Grahan 2025: खगोलीय घटना में दिलचस्पी रखने वालों के लिए 7 सितंबर का दिन बेहद खास होने वाला है. वजह… इस दिन साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है. बड़ी बात यह है कि यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. जबकि, बाकी के ग्रहणों का भारत में प्रभाव नहीं है. 7 सितंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण रात 8:58 बजे लगेगा, जो मध्य रात्रि में 1:25 एएम पर खत्म होगा. इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य होगा. चंद्रग्रहण के दौरान कुछ बातों का ध्यान हर किसी को रखना चाहिए, नहीं तो ग्रहण का दुष्प्रभाव जीवन पर हो सकता है. अब सवाल है कि आखिर चंद्र ग्रहण के दिन क्या करना चाहिए? इस दिन क्या नहीं करना चाहिए? आइए जानते हैं इस बारे में-

चंद्रग्रहण के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

पूजा मंदिर छूने से बचें: चंद्र ग्रहण के दिन नकारात्मक शक्तियां सक्रिय होती हैं इसलिए इस दिन देवी-देवताओं की प्रतिमा या मंदिर को छूने बचना चाहिए. इसलिए ग्रहण से पहले घर के पूजा स्थल को लाल या पीले रंग के कपड़े से ढक कर रखें.

इन पौधों को न छुएं: चंद्र ग्रहण के दिन दिन आपको तुलसी के पौधे और पीपल, बरगद के पेड़ को स्पर्श करने से भी बचना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से आपको दोष लग सकता है.

गर्भवती घर से न निकलें: इस दिन गर्भवती महिलाओं को बाहर निकलने से बचना चाहिए. इसके साथ ही नुकीली चीजों को भी गर्भवती महिलाएं न पकड़ें.

निगेटिविटी से बचें: ग्रहण वाले दिन ऐसे लोगों से न मिलें जो नकारात्मक बातें करते हैं. वहीं, नकारात्मक जगहों पर जाने से भी आपको इस दिन बचना चाहिए.

संबंध बनाने से बचें: इस दिन शारीरिक संबंध बनाने से भी बचें. ऐसा करने से आपको शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

लड़ाई-झगड़े से बचें: ग्रहण वाले दिन ज्यादा वार्तालाप करने से बचें और लड़ाई-झगड़ा या बहसबाजी तो गलती से भी न करें. ऐसा करने आपके पारिवारिक जीवन की खुशियों को दूर कर सकता है.

इन चीजों के यूज से बचें: चंद्र ग्रहण के दिन आपको नुकीली चीजों जैसे चाकू, सुई, कैची आदि का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए. इस दौरान इन चीजों को छूना अशुभता का संकेत है.

नाखून-बाल न काटें: ज्योतिष आचार्यों की मानें तो, चंद्रग्रहण वाले दिन नाखून, बाल आदि काटना भी शुभ नहीं माना जाता.

चंद्रग्रहण के दिन क्या करना चाहिए

इन चीजों का दान: चंद्रग्रहण वाले दिन दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन आप चावल, दूध, घी, सफेद वस्त्र, चांदी आदि का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इन चीजों के दान से चंद्रदोष दूर होता है और साथ ही पितरों का आशीर्वाद भी आपको मिलता है.

शिव मंत्रों का जप: चंद्रग्रहण के दौरान आपको मंत्रों का जप करने से भी लाभ मिलते हैं. इस दिन शिव जी के मंत्र खासकर महामृत्युंजय मंत्र का जप करना अतिशुभ माना जाता है. इसके साथ ही चंद्रमा के मंत्र- ‘ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः’ का मंत्र भी आप कर सकते हैं. ग्रहण के दिन इष्ट देव के मंत्रों का जप करने से भी आपको शुभ फल मिलते हैं.

हवन और तर्पण करें: इस दिन पितरों के निमित्त आप श्राद्ध, जप, हवन और तर्पण आदि भी कर सकते हैं. इसके अलावा, इस दौरान धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना भी शुभ है. वहीं, ग्रहण के खत्म होने के बाद आपको स्नान कर घर के पूजा स्थल के साथ ही पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/chandra-grahan-2025-pe-karen-aur-kya-naa-kare-what-to-do-and-avoid-on-7-september-know-the-rules-ws-kl-9588965.html

Hot this week

Morning detox drink। सुबह का नेचुरल ड्रिंक

Morning Detox Drink: आजकल हर कोई अपने पेट...

Health Benefits of Peepal Leaves | पीपल के पत्तों के फायदे और उपयोग

Last Updated:September 24, 2025, 13:42 ISTPeepal Leaves Benefits:...

Topics

Morning detox drink। सुबह का नेचुरल ड्रिंक

Morning Detox Drink: आजकल हर कोई अपने पेट...

True Worship in Daily Life। गृहस्थ जीवन की पूजा

Household Devotion Ideas: हमारे समाज में पूजा का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img