Last Updated:
Ganpati Visarjan 2025 Niyam: अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन का दिन अत्यंत पवित्र माना जाता है. शास्त्रों और परंपराओं में गणेश विसर्जन को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से पुण्य मिलता है. साथ ही तभी प…और पढ़ें

गणेश विसर्जन 2025
10 दिन तक चलने वाले इस महाउत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा के विसर्जन के साथ होता है. गणेशजी की विदाई करते समय पूरे परिवार उदास हो जाता है और अगले बरस तू जल्दी आ की कामना करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस तरह आदर सत्कार के साथ बप्पा को घर लाया जाता है, उसी तरह अनंत चतुर्दशी के दिन विधि विधान के साथ पवित्र जलाशय और नदी में विसर्जित कर दिया जाता है. मान्यता है कि गणेशजी की पूजा अर्चना कर विदा करने से सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं और हर परेशानी से मुक्ति मिलती है.

गणेश विसर्जन के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान
– विसर्जन से पहले घर या पंडाल में गणेशजी की पूजा अर्चना अवश्य करें. साथ ही गणेशजी को फल, फूल, मोदक भी अर्पित करें.
– कई लोग विसर्जन से पहले ही एक पोटली बना लेते हैं और इन सभी वस्तुओं को गणेशजी के साथ विसर्जन कर देते हैं.
– घर या पंडाल में से बप्पा को विदा करने से पहले गलती की क्षमा मांगे और मंगल कामना करें, तभी बप्पा की विदाई करें.
– गणेशजी को घर से विदा करने से पहले पूरे घर में एक बार अवश्य घुमा लें और सभी आशीर्वाद भी लें.
– घर की चौखट से निकलते समय गणेशजी का मुख घर की तरफ कर दें और पीठ बाहर की तरफ कर दें. इसी तरह विसर्जन की जगह ले जाएं.
– विसर्जन को ले जाने वाली मूर्ति खंडित ना हो, इस बात का ध्यान रखें. खंडित मूर्ति का विसर्जन अशुभ माना जाता है.
– जल्दबाजी में विसर्जन ना करें. विसर्जन से पहले मूर्ति को रखकर अंतिम बार पूजा आरती करें और क्षमा याचना करें.
– मूर्ति को एक साथ पानी में ना डालें, सम्मानपूर्वक धीरे धीरे प्रवाहित कर दें.
– विसर्जन की बची हुई चीजों को इधर उधर ना फेंके, बची हुई चीजों को मिट्टी में दबा दें या फिर किसी जगह पर रख दें.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें