Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

हैदराबादी शादियों की अनोखी परंपरा है दिला तीर बिजा और मार्फ़ा डांस


Last Updated:

हैदराबादी शादियाँ दिला तीर बिजा की जोशीली धुन और मार्फ़ा डांस की धमाकेदार थाप के बिना अधूरी मानी जाती हैं. इन दोनों का मेल सिर्फ संगीत और नृत्य नहीं, बल्कि हैदराबाद की अनोखी शादी संस्कृति की धड़कन है.

हैदराबाद. एक खास तरह के डांस और गाने के बिना हैदराबाद की शादियों को अधूरा माना जाता है. दिला तीर बिजा और मार्फा का हैदराबादी शादियों से गहरा नाता है, यह हैदराबादी शादी की संस्कृति का एक बेहद दिलचस्प और अटूट हिस्सा है. मार्फा के बिना हैदराबादी शादी अधूरी मानी जाती है. इस पारंपरिक डांस का इतिहास भी बढ़ा ही दिलचस्प है. दिला तीर बिजा गाने का भी पाकिस्तानी कनेक्शन है. इसका सीधा संबंध पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ज़ुल्फिकार अली भुट्टो और उनके परिवार से है.

दिला तीर बिजा: द हाइप एंथम ऑफ़ हैदराबाद
दिला तीर बिजा एक ऊर्जावान और जोशीला उर्दू गाना है यह गाना मशहूर पाकिस्तानी गायक अबिदा परवीन की आवाज़ में है और इसके संगीतकार जहूर बख़्शी हैं. यह गाना मूल रूप से 1970 के दशक में पाकिस्तान के सुपरस्टार अली अब्बास और अंजुमन की फिल्म हब्बू खान  (1974) के लिए बनाया गया था. लेकिन हैदराबाद में इसकी लोकप्रियता का श्रेय ज़ुल्फिकार अली भुट्टो के बेटे शाहनवाज़ भुट्टो को जाता है.

कुछ अनोखी कहानियां 
1980 के दशक में जब शाहनवाज़ भुट्टा हैदराबाद में रह रहे थे. वे हैदराबाद की शादियों और पार्टियों में शामिल होते थे. कहा जाता है कि उन्हें यह गाना बेहद पसंद था. जब भी वे किसी शादी में जाते  वे डीजे या बैंड वालों से यह गाना बजाने के लिए कहते. उनका जोश और नाचने का अंदाज़ इतना पॉजिटिव था कि देखते ही देखते यह गाना पूरी हैदराबाद में होने वाली हर शादी और पार्टी में हिट हो गया.

मार्फा: द डांस ऑफ द नवाब्स
“मार्फा” हैदराबाद का एक पारंपरिक लोक नृत्य है. यह नाम अरबी शब्द मार्फ़िय्याह से आया है जिसका मतलब दिखावा या प्रदर्शन होता है. यह नृत्य ढोल विशेष रूप से ‘दफ्फ़’ नामक ढोल की तेज़ और रिदम थाप पर किया जाता है. यह हैदराबादी शादी की संस्कृति का एक बेहद दिलचस्प और अटूट हिस्सा है.

इसमें पुरुष एक गोले में इकट्ठा होते हैं और ढोल की तेज़ धुन पर हाथों को ऊपर उठाकर, कलाबाज़ी करते हुए और एक-दूसरे के साथ तालमेल बैठाते हुए नाचते हैं.  यह जश्न, एकजुटता का प्रतीक है. जैसे ही मार्फा की थाप शुरू होती है सभी मेहमान नाचने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं. दिला तीर बिजा और मार्फा का जादुई मेल हैदराबादी शादियों में इन दोनों का कॉम्बिनेशन एक विस्फोटक रिएक्शन जैसा होता है.

homeandhra-pradesh

दिला तीर बिजा और मार्फा के बिना अधूरा है हैदराबादी शादियों का जश्न


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-unique-celebration-of-hyderabadi-marfa-dance-in-marriage-parties-local18-9588902.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत के लिए स्वादिष्ट कच्चे केले के कटलेट रेसिपी

Last Updated:September 22, 2025, 13:14 ISTनवरात्रि व्रत में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img