टॉयलेट में मोबाइल चलाने से होता है बवासीर?
बवासीर की समस्या से काफी लोग ग्रस्त होते हैं. बवासीर रोग लगातार कब्ज होने से होता है. टीओआई में छपी एक खबर के अनुसार, एक अध्ययन में ये बात सामने आई है कि जो लोग टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, उनमें बवासीर होने का जोखिम उन लोगों की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक होता है, जो मोबाइल का शौचालय में यूज नहीं करते हैं. ये अध्ययन हाल ही में जर्नल प्लॉस वन में प्रकाशित किया गया है. शोधकर्ताओं ने हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एक शिक्षण हॉस्पिटल बेथ इस्राइल डीकॉनेस मेडिकल सेंटर (BIDMC) में आए लगभग 125 महिला और पुरुषों पर ये स्टडी की. उनसे टॉयलेट में स्मार्टफोन यूज करने के बारे में पूछा गया.
क्या कहती है स्टडी?
शोधकर्ताओं का कहना है कि परिणामों के सांख्यिकीय मॉडलिंग से संकेत मिलता है कि उम्र, लिंग, बीएमआई, एक्सरसाइज करने, टॉयलेट में जोर लगाना और फाइबर के सेवन जैसे कारकों को ध्यान में रखने के बाद भी टॉयेलट में स्मार्टफोन का उपयोग बवासीर का जोखिम 46% तक बढ़ा देता है.
शोधकर्ताओं के अनुसार, जब आप टॉयलेट सीट पर बिना पेल्विक फ्लोर को कोई सपोर्ट दिए बैठते हैं तो इससे हेमोरोइडल कुशन (hemorrhoidal cushions) पर दबाव बढ़ जाता है. यदि दबाव समय के साथ बना रहता है, तो ये कुशन सूज सकते हैं और धीरे-धीरे बवासीर में बदल सकते हैं.
फाइबर है जरूरी
आजकल लोगों की डाइट में फाइबर युक्त चीजें बेहद कम शामिल होती हैं. लोग जंक फूड का अधिक सेवन करते हैं, इससे पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं. देश में बवासीर के मामलों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. आप चाहते हैं कि आपको खूनी बवासीर, कब्ज, पाचन तंत्र संबंधित समस्याएं न हों तो आप जंक फूड, फास्ट फूड का सेवन कम करें. अधिक से अधिक फाइबर से भरपूर चीजों को डाइट में शामिल करें. और सबसे जरूरी बात कि मोबाइल का इस्तेमाल शौचालय में बिल्कुल भी न करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-using-mobile-in-toilet-increases-bawasir-or-hemorrhoid-risk-by-46-percent-in-both-men-and-women-says-new-study-in-hindi-ws-kl-9590727.html