Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

ये चीज़ें कर देगी चुटकियों में खांसी गायब! घर पर ही तैयार होती है ये ख़ास दवा.. ये रहा तरीका – Uttarakhand News


Last Updated:

Best Ayurvedic medicine for cough: मानसूनी सीज़न में हो रही बारिश के कारण कई बीमारियां इंसान पर असर डालने लगती हैं. आम-सी दिखने वाली सर्दी-खांसी भी उन्हीं में से एक है. अगर यह लंबे समय तक रहती है तो इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है और लोग ज्यादा बीमार पड़ने लगते हैं. लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ों में सदियों से एक नुस्खा आजमाया जाता है. जानें…

Monsoon season health issues with cold and cough

बरसात का मौसम गर्मी से राहत देता है, लेकिन बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देता है. इन दिनों सर्दी, खांसी और बुखार जैसी दिक्कतें तेजी से फैल रही हैं. बदलते मौसम में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, इसलिए हर दूसरा इंसान इन समस्याओं का शिकार हो रहा है.

Avoid excessive antibiotics during seasonal flu

विशेषज्ञ बताते हैं कि हर बार खांसी-जुकाम में एंटीबायोटिक लेना नुकसानदायक हो सकता है. दवा से थोड़ी देर के लिए आराम मिलता है, लेकिन लगातार सेवन करने से किडनी और शरीर के अन्य अंगों पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में प्राकृतिक और आयुर्वेदिक तरीकों का सहारा लेना ज्यादा सुरक्षित और असरदार माना जाता है.

Ayurvedic remedy for cough and cold

आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक कुमार बताते हैं कि एक सरल लेकिन असरदार नुस्खा सर्दी-खांसी को दूर करने में बेहद कारगर है. यह न सिर्फ गले और छाती में जमा कफ को साफ करता है, बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत बनाता है.

Ingredients for Ayurvedic cough remedy

इस नुस्खे में सिर्फ चार चीज़ों की जरूरत पड़ती है – सौंठ (सूखी अदरक), काली मिर्च, पिपली और शहद. तीनों मसालों को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह पीस लें और एक सूखे डिब्बे में भरकर रख दें. इसे आयुर्वेद में त्रिकटु चूर्ण कहा जाता है.

Using herbal powder with honey for cough relief

इस चूर्ण का सेवन करना बेहद आसान है. आधा ग्राम पाउडर लेकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और दिन में दो बार लें. यह घरेलू उपाय खांसी और बलगम को दूर करने के साथ-साथ गले की खराश और बंद नाक जैसी परेशानियों से भी राहत देता है.

Boosting immunity naturally in monsoon

बारिश के मौसम में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, इसलिए लोग जल्दी बीमार पड़ते हैं. त्रिकटु चूर्ण और शहद का यह मिश्रण शरीर की प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है और मौसमी बीमारियों से बचाव करता है.

Ayurvedic remedy improves digestion along with cough relief

इस मिश्रण का फायदा सिर्फ खांसी और जुकाम तक सीमित नहीं है. इसका नियमित सेवन पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है. अक्सर इस मौसम में पाचन धीमा पड़ जाता है, लेकिन यह आयुर्वेदिक नुस्खा गैस, अपच और कमजोरी जैसी समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित होता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये चीज़ें कर देगी चुटकियों में खांसी गायब! घर पर ही तैयार होती है ये ख़ास दवा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-ayurvedic-remedy-for-cold-and-cough-ghar-par-bnaye-ye-dawai-home-remedies-local18-ws-kl-9591236.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img