Monday, September 22, 2025
27 C
Surat

Best vastu tips for family happiness। करियर सफलता के वास्तु टिप्स


Last Updated:

Vastu Tips For Husband Success: पति की सफलता सिर्फ उनकी मेहनत पर नहीं, बल्कि घर की पॉज़िटिव एनर्जी पर भी निर्भर करती है, अगर आप छोटे-छोटे वास्तु टिप्स अपनाती हैं, तो इससे न सिर्फ आपके पति का करियर तरक्की करता ह…और पढ़ें

पति की तरक्की-करियर ग्रोथ के लिए आज़माएं खास वास्तु टिप्स, बढ़ेगी सकारात्मकताकरियर सफलता के वास्तु टिप्स
Vastu Tips For Husband Success: हर इंसान चाहता है कि उसका परिवार खुशहाल रहे और उसके जीवनसाथी की नौकरी या बिज़नेस में लगातार तरक्की होती रहे, लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी मनचाहे नतीजे नहीं मिलते. ऐसे में घर का वातावरण और वहां रखी चीज़ें भी इंसान की सफलता और आर्थिक स्थिति पर असर डालती हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की सही दिशा और सही जगह पर रखी चीज़ें जीवन में पॉज़िटिव बदलाव ला सकती हैं, अगर आप चाहती हैं कि आपके पति का करियर लगातार आगे बढ़े, उन्हें प्रमोशन मिले और आर्थिक रूप से मजबूत बनें, तो कुछ आसान और छोटे-छोटे वास्तु उपाय बड़े काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं इन खास टिप्स के बारे में विस्तार से इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.

नॉर्थ दिशा और मनी प्लांट का असर
अगर आप अपने घर की नॉर्थ दिशा में नीले रंग की बोतल में मनी प्लांट लगाती हैं, तो यह आपके पति की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. मनी प्लांट को धन और समृद्धि का प्रतीक कहा जाता है. इसे नीली बोतल में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और पति के करियर में प्रगति होने लगती है.

साउथ दिशा में पति की उपलब्धियां
अगर आपके पति के पास एजुकेशन से जुड़े सर्टिफिकेट्स, ऑफिस से मिले अवॉर्ड्स, मेडल्स या ट्रॉफीज़ हैं, तो इन्हें घर की साउथ दिशा में रखें. ऐसा करने से पति की प्रोफेशनल लाइफ में प्रमोशन की संभावनाएं बढ़ती हैं और उनका नाम और फेम भी बढ़ने लगता है. यह जगह उपलब्धियों को और मजबूत बनाती है और मेहनत का फल जल्दी मिलता है.

वेस्ट दिशा और ऑफिस की चीज़ें
पति की ऑफिस से जुड़ी चीज़ें जैसे लैपटॉप, ऑफिस फाइल्स या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट्स अगर आप घर की वेस्ट दिशा में रखते हैं, तो यह उनकी ओवरऑल ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है. इस दिशा में रखी चीज़ें उनके काम में स्थिरता और सफलता लाती हैं.

यह भी पढ़ें – ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित करने के लिए धारण करें ये रत्न, पाएं करियर और रिश्तों में सुधार

पॉज़िटिविटी बनाए रखने के आसान उपाय
1. घर को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें, इससे एनर्जी का फ्लो सही रहता है.
2. घर में किसी भी दिशा में टूटी-फूटी या खराब चीज़ें न रखें, ये नकारात्मक असर डालती हैं.
3. पूजा घर को हमेशा साफ रखें और वहां रोज दीपक जलाएं.
4. पति की कुर्सी या वर्किंग चेयर हमेशा दीवार के सहारे होनी चाहिए, इससे उन्हें काम में स्थिरता और भरोसा मिलता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

पति की तरक्की-करियर ग्रोथ के लिए आज़माएं खास वास्तु टिप्स, बढ़ेगी सकारात्मकता


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-try-these-simple-and-effective-vastu-tips-for-husband-career-growth-in-hindi-ws-ekl-9589045.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img