Last Updated:
Haridwar News: पूर्णिमा की रात को पूर्ण चंद्र ग्रहण (ब्लड मून) होने के कारण आसमान में चंद्रमा लाल या तांबे के रंग का नजर आएगा. यह आसमान में यह है अद्भुत नजारा 3 घंटे 29 मिनट तक रहेगा. इसका सूतक काल 9 घंटे पहले …और पढ़ें
क्या रहेगा समय
चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12:57 से शुरू होकर ग्रहण खत्म होने तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का सभी 12 राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, लेकिन मुख्य रूप से 2 राशियों कर्क, सिंह पर व्यापार, स्वास्थ्य और पारिवारिक संबंधों में टकराव आदि नकारात्मक प्रभाव होगा.
ज्योतिषाचार्य डॉ शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि जिन जातकों की जन्म कुंडली में चंद्रमा और राहु एक साथ है उन्हें इस दौरान विशेष सतर्क रहना होगा. ग्रहण के दौरान घर से बाहर जाना, यात्रा करना ऐसे जातकों के पैरों मैं चोट लग सकती है. जिन जातकों की कर्क राशि है उन्हें ग्रहण से व्यापार संबंधी और पारिवारिक संबंधी समस्याओं से गुजरना होगा.
वह आगे बताते हैं कि सिंह राशि के जातकों को भी दौरान पारिवारिक समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है किसी भी बात को लेकर आपके परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद तनाव हो सकते हैं. वैवाहिक संबंधों में विवाद या प्रेम संबंधों में टकराव होने से स्थिति कोर्ट कचहरी तक पहुंच सकती है कोशिश करें कि इस दौरान खुद पर नियंत्रण रखें. उपाय के लिए चंद्र ग्रहण के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप और हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी होगा.