Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Chandra Grahan: गर्भवतियों के लिए ठीक नहीं ग्रहण का सूतक काल, चाकू, सुई और… इन चीजों से बनाएं दूरी


Last Updated:

Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज ही के दिन पड़ रहा है, जिसके चलते लोगों को कुछ सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को इस दिन खास सावधानी बरतनी चाहिए.

Chandra Grahan: साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण शुरू होने में बस कुछ घंटे ही बचे हैं. इसे एक खगोलीय घटना माना जाता है. लेकिन, ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना गया है. बता दें कि ये चंद्र ग्रहण भारत में नजर आएगा. ऐसे में इसका नौ घंटे पहले से सूतक काल भी मान्य होगा. ये चंद्र ग्रहण शनि की राशि कुंभ में लग रहा है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं  उज्जैन के आचार्य आनद भारद्वाज से कि चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को किन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.

चंद्र ग्रहण कब लगेगा?
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर, रविवार को रात 9 बजकर 58 मिनट पर लगेगा और इसका समापन 8 सितंबर की रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा. ज्योतिषियों के अनुसार, यह चंद्र ग्रहण ‘ब्लड मून’ के रूप में दिखाई देगा, जिसमें चंद्रमा पूरी तरह लाल रंग का दिखेगा.

इन चीजों से बनाएं दूरी 
आचार्य ने चेताया कि गर्भवती महिलाओं को इस समय नुकीली वस्तुओं जैसे सुई, चाकू, कैंची आदि से दूर रहना चाहिए. मान्यता है कि इन वस्तुओं का उपयोग गर्भस्थ शिशु को शारीरिक दोष पहुंचा सकता है. साथ ही सिलाई-बुनाई जैसे कार्यों से भी परहेज करना चाहिए.

इस दौरान क्या करें
धार्मिक उपायों को करने से भी नकारात्मक प्रभावों से बचा जा सकता है. जैसे कि इस दौरान इष्टदेव के मंत्रों का जाप, खासकर चंद्र मंत्रों का उच्चारण, सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है. एक अनोखे उपाय के तौर पर आचार्य ने बताया कि गर्भवती महिला को अपनी लंबाई के बराबर एक धागा लेकर घर के किसी एक स्थान पर रखना चाहिए और ग्रहण खत्म होने पर उसे बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए. इससे ग्रहण का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

गर्भवतियों के लिए ठीक नहीं ग्रहण का सूतक काल, चाकू, सुई और… इनसे रहें दूर

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img