Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Surprising Benefits of Drinking Raisin Water in Morning | खाली पेट किशमिश का पानी पीने के जबरदस्त फायदे


Last Updated:

Raisin Water Health Benefits: रातभर भीगी हुई किशमिश का पानी सुबह खाली पेट पीने से शरीर को अनगिनत फायदे मिलते हैं. किशमिश का पानी पाचन सुधारने, खून की कमी दूर करने और लिवर डिटॉक्स करने में असरदार हो सकता है.

रोज खाली पेट पिएं किशमिश का पानी, इन 5 समस्याओं का मिट जाएगा नामोनिशान !किशमिश का पानी पीने के जबरदस्त फायदे
Kishmish Ka Pani Peene Ke Fayde: किशमिश एक ड्राई फ्रूट है और इसमें पोषक तत्वों का भंडार होता है. किशमिश का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अक्सर लोग किशमिश को व्यंजनों और खीर में डालकर खाना पसंद करते हैं. कई मिठाइयों में भी किशमिश चार चांद लगा देती है. कई लोग किशमिश का नियमित रूप से सेवन करते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो किशमिश का पानी (Raisin Water) शरीर के लिए चमत्कारी साबित हो सकता है. किशमिश को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट उसका पानी पिया जाए, तो यह औषधि की तरह काम करता है. किशमिश का पानी शरीर को अंदर से डिटॉक्स करता है और कई तरह की बीमारियों से बचाव करता है.

किशमिश का पानी पीने के फायदे | Benefits of Drinking Raisin Water

पाचन तंत्र बनाता है मजबूत – हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक किशमिश का पानी पीने से पाचन क्रिया बेहतर होती है. यह पेट की गैस, कब्ज और अपच की समस्या को दूर करता है. इसमें मौजूद फाइबर आंतों की सफाई में मदद करता है और मल को नरम बनाता है, जिससे पेट आसानी से साफ होता है. रोज सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीने से पेट हल्का रहता है और दिनभर एनर्जी बनी रहती है.
खून की कमी करता है दूर – किशमिश में भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है. खासतौर पर खून की कमी से जूझ रही महिलाओं के लिए किशमिश का पानी आसान और प्राकृतिक उपाय है. यह शरीर में नए ब्लड सेल्स के निर्माण को बढ़ावा देता है और थकान को दूर करता है.

लिवर करता है डिटॉक्स – किशमिश का पानी शरीर से टॉक्सिक एलीमेंट्स को बाहर निकालने में मदद करता है. यह लिवर को नेचुरल तरीके डिटॉक्स करता है और उसकी कार्यक्षमता को बढ़ाता है. अगर आप बहुत ज्यादा तली-भुनी चीजें खाते हैं या आपकी लाइफस्टाइल खराब है, तो किशमिश का पानी आपके लिवर के लिए वरदान हो सकता है.

हार्ट हेल्थ के लिए भी लाभकारी – किशमिश का पानी कोलेस्ट्रॉल लेवल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसमें मौजूद पोटैशियम और फाइबर हार्ट की धमनियों को साफ रखते हैं, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम होता है. हफ्ते में कम से कम 4-5 दिन किशमिश का पानी पीने से दिल की सेहत बेहतर बनी रहती है.

त्वचा और बालों के लिए वरदान – किशमिश का पानी न केवल शरीर को अंदर से स्वस्थ बनाता है, बल्कि इसका असर आपकी त्वचा और बालों पर भी दिखता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को चमकदार बनाते हैं, झुर्रियों को कम करते हैं और पिंपल्स को दूर रखते हैं. साथ ही यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों का झड़ना रोकता है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रोज खाली पेट पिएं किशमिश का पानी, इन 5 समस्याओं का मिट जाएगा नामोनिशान !


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amazing-benefits-of-drinking-raisin-water-empty-stomach-subah-khali-pet-kishmish-ka-pani-peene-ke-fayde-ws-el-9595183.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img