Chhath Song: इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार के दिन से हो जाएगी. आस्था के महापर्व पर छठी माई के गीतों का विशेष महत्व होता है. लोग घरों और घाटों पर छठी मैया के भजन गातें और सुनते हैं. इस बार आपके लिए एक धमाकेदार छठ गीत लेकर आए हैं. अगर आप छठ पूजा के दिन माहौल को भक्तिमय बनाना चाहते हैं, या फिर मन को शांत करना चाहते हैं तो आप इस छट सॉन्ग को सुन सकते हैं. गाने के बोल हैं- उगी हे सूरजदेव… इसे भोजपुरी सिंगर बेबी काजल ने गाया है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/chhath-mahaparv-2025-baby-kajal-new-chhath-song-ugi-he-surajdev-released-ws-l-9594863.html