Last Updated:
चुकंदर एक ऐसी सब्जी है, जिसे अपने गहरे लाल रंग और पोषण से भरपूर गुणों के लिए जाना जाता है. इसमें आयरन, फोलेट, विटामिन K, पोटेशियम, मैग्नीशियम और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. चुकंदर खाने या इसका जूस पीने से शरीर में खून की कमी दूर होती है, हड्डियां मजबूत होती हैं और यदि इसका नियमित सेवन किया जाए तो चेहरे पर भी प्राकृतिक चमक बनी रहती है.

यदि आप चुकंदर का सेवन नहीं करते हैं, तो इसे अपनी जीवनशैली में शामिल करना चाहिए. क्या आपको पता है कि चुकंदर एक ऐसी सब्जी है जिसे सलाद या जूस किसी भी रूप में लिया जा सकता है और यह आपकी सेहत को हरा-भरा बनाए रखता है. इसमें पाया जाने वाला आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाता है और एनीमिया जैसी समस्याओं से बचाता है.

चुकंदर में मौजूद नाइट्रेट्स शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड में बदल जाते हैं, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करते हैं. इससे धमनियों में रक्त प्रवाह बेहतर होता है और हृदय रोगों का खतरा कम हो जाता है. ऐसे में अगर आप हृदय रोग से बचना चाहते हैं, तो चुकंदर का सेवन अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल कर लें, क्योंकि इसके सेवन से केवल फायदे ही मिलते हैं.

यदि आपका पाचन तंत्र सही नहीं है, तो चुकंदर खाना शुरू कर दें. चुकंदर खाने से पाचन तंत्र दुरुस्त होता है, कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं और पेट हल्का रहता है. साथ ही, यह आंतों को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है. इसमें कैलोरी कम मात्रा में पाई जाती है, जिससे मोटापा कम करने में भी मदद मिलती है. यदि आप मोटापे से परेशान हैं, तो चुकंदर को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.

चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालते हैं और लीवर की कार्य क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे शरीर अंदर से साफ रहता है. यदि आप इसका जूस पीते हैं, तो त्वचा पर प्राकृतिक चमक आती है और विटामिन C झुर्रियों को कम करके त्वचा को स्मूथ बनाए रखता है. यदि आपके चेहरे की त्वचा से चमक कम हो रही है, तो चुकंदर का सेवन नियमित रूप से शुरू कर दें.

यदि चुकंदर का सेवन प्रतिदिन और सही तरीके से किया जाए, तो यह मस्तिष्क में रक्त प्रवाह को बढ़ाकर आपकी याददाश्त को मजबूत बनाता है और अल्जाइमर जैसी बीमारियों का खतरा कम करता है. यह गर्भवती महिलाओं के लिए भी बेहद लाभदायक है, क्योंकि चुकंदर में फोलेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो गर्भ में पल रहे शिशु के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के विकास के लिए आवश्यक है.

चुकंदर में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस पाए जाते हैं, जो हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं. साथ ही, इसमें मौजूद विटामिन शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने में मदद करता है, जो आपकी सेहत के लिए बेहद आवश्यक है.

चुकंदर का इस्तेमाल आप सलाद में खा सकते हैं, लेकिन इसका जूस बनाकर पीना सबसे लाभकारी माना जाता है. आप इसे उबालकर भी खा सकते हैं या स्मूथी और सूप में मिलाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. चुकंदर का जूस पीने से चेहरे पर रंगत आती है और खून की मात्रा भी बढ़ती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-chukandar-helps-improve-blood-pressure-obesity-and-skin-glow-diet-plan-know-benefits-local18-ws-kl-9597738.html