मशरूम सूप बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- 200 ग्राम मशरूम
- 1 मीडियम प्याज (बारीक कटा हुआ)
- 4-5 लहसुन की कलियां
- 1 टेबलस्पून बटर
- 1 टेबलस्पून मैदा
- 2 कप दूध
- 1 कप पानी या वेजिटेबल स्टॉक
- 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- गार्निश के लिए फ्रेश क्रीम और हरा धनिया

1. मशरूम और प्याज की तैयारी
सबसे पहले मशरूम को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. प्याज और लहसुन को भी बारीक काट लें.
एक पैन में बटर गरम करें. इसमें प्याज और लहसुन डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें. इसके बाद मशरूम डालें और 4-5 मिनट तक भूनें.
3. सूप बेस तैयार करना
अब इसमें मैदा डालें और अच्छी तरह चलाएं ताकि गाठें न बनें. धीरे-धीरे दूध डालते जाएं और लगातार चलाते रहें. इससे सूप गाढ़ा और क्रीमी बनेगा.

4. स्टॉक मिलाना और पकाना
दूध के बाद इसमें वेजिटेबल स्टॉक या पानी डालें. नमक और काली मिर्च डालकर इसे 7-8 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें.
गैस बंद करके सूप को थोड़ा ठंडा होने दें. अब हैंड ब्लेंडर या मिक्सर की मदद से इसे स्मूद पेस्ट बना लें.
6. फाइनल कुकिंग
ब्लेंड किया हुआ सूप दोबारा पैन में डालें और 2-3 मिनट पकाएं. ऊपर से थोड़ा क्रीम डालें और गार्निश के लिए हरा धनिया डाल दें.

टिप्स और ट्रिक्स
- सूप को ज्यादा गाढ़ा बनाने के लिए दूध और क्रीम की मात्रा बढ़ा सकते हैं.
- हेल्दी ऑप्शन के लिए मैदा की जगह ओट्स पाउडर या कॉर्नफ्लोर का इस्तेमाल करें.
- सूप में थोड़ी सी हरी मिर्च डालकर स्पाइसी फ्लेवर भी ला सकते हैं.
- बच्चों के लिए हल्की मिठास वाला फ्लेवर देने के लिए इसमें थोड़ी क्रीम ज्यादा डालें.

क्यों खास है मशरूम सूप
मशरूम में प्रोटीन, आयरन और विटामिन डी भरपूर मात्रा में होता है. यह इम्युनिटी को बूस्ट करता है और लो-कैलोरी होने की वजह से डाइट फ्रेंडली भी है. मशरूम सूप खासकर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो वेट लॉस डाइट पर हैं. इसके अलावा यह सर्दी-जुकाम में राहत देने वाला और एनर्जी देने वाला ड्रिंक भी माना जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-mushroom-soup-recipe-creamy-restaurant-style-mushroom-soup-kaise-banaye-10-minute-mein-ws-kl-9597245.html