Sunday, September 28, 2025
27.5 C
Surat

Flaxseeds Side Effects | अलसी के बीज किन लोगों के लिए नुकसानदायक | Who should Avoid Flaxseed


Last Updated:

Side Effects of Flaxseeds: अलसी के बीज सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन कुछ बीमारियों से जूझ रहे लोगों को इनका सेवन नहीं करना चाहिए. हार्मोनल असंतुलन और पाचन समस्याओं से परेशान लोगों को ये बीज अवॉइड करने चा…और पढ़ें

इन 3 परेशानियों से जूझ रहे मरीज न खाएं अलसी के बीज, पड़ जाएंगे लेने के देनेप्रेग्नेंट महिलाओं को अलसी के बीज अवॉइड करने चाहिए.
Alsi Ke Beej Khane Ke Nuksan: अलसी के बीज (Flaxseeds) को सुपरफूड माना जाता है. ये छोटे-छोटे बीज फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. इन बीजों का सेवन करने से शरीर को कई गजब के फायदे मिल सकते हैं. अलसी के बीज वजन घटाने, ब्लड शुगर कंट्रोल करने और पाचन सुधारने में मदद करते हैं. अब तक आपने इन बीजों के तमाम फायदे सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए अलसी के बीज नुकसानदायक भी हो सकते हैं? अगर आप कुछ बीमारियों से जूझ रहे हैं, तो अलसी का सेवन आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है.

वेब एमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अलसी के बीज में फाइटोएस्ट्रोजन नामक तत्व पाया जाता है, जो शरीर में एस्ट्रोजन जैसा प्रभाव डालता है. ऐसे में जिन महिलाओं को हार्मोन असंतुलन, पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) या ब्रेस्ट कैंसर जैसी समस्याएं हैं, उन्हें अलसी के बीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. ये बीज हार्मोन लेवल को प्रभावित कर सकते हैं और परेशानी बढ़ा सकते हैं. गर्भवती महिलाओं को भी अलसी का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे प्रेग्नेंसी में समस्याएं पैदा हो सकती हैं. हालांकि अभी तक इसके ठोस क्लीनिकल एविडेंस नहीं मिले हैं. प्रेग्नेंट महिलाएं ये बीज खाने से पहले डॉक्टर या डाइटिशियन की सलाह लें.
हाई ब्लड प्रेशर की दवा ले रहे लोगों को भी अलसी के बीजों का सेवन करने से बचना चाहिए. दरअसल अलसी के बीज ब्लड प्रेशर को नेचुरली कम करने में मदद करते हैं. अगर आप हाई बीपी की दवा ले रहे हैं और साथ ही अलसी का भी नियमित सेवन कर रहे हैं, तो ब्लड प्रेशर जरूरत से ज्यादा कम हो सकता है. इससे चक्कर आना, कमजोरी या बेहोशी जैसी स्थिति बन सकती है. इसलिए इन बीजों का सेवन सीमित मात्रा में करें या डॉक्टर से सलाह लें. इसके अलावा एंटीबायोटिक दवा ले रहे लोगों को भी इन बीजों से परहेज करना चाहिए. ये बीज एंटीबायोटिक और डायबिटीज के दवा के साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं. इसलिए सावधानी बरतें.

अलसी के बीज में फाइबर अधिक होता है, जो सामान्य रूप से कब्ज से राहत दिलाता है. अगर किसी का पेट साफ न हो रहा हो, तो अलसी के बीज खाने से फायदा मिल सकता है. हालांकि अगर किसी को इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (IBS), गैस, सूजन या पेट दर्द की शिकायत रहती है, तो ज्यादा फाइबर से समस्या और बढ़ सकती है. ऐसे लोगों को अलसी खाने से बचना चाहिए. ऐसे लोग खासतौर पर बिना भिगोए हुए या पिसे हुए बीजों का सेवन न करें. अगर आप पूरी तरह स्वस्थ हैं, तो आप बेहिचक रोज 1-2 चम्मच अलसी के बीज खा सकते हैं.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इन 3 परेशानियों से जूझ रहे मरीज न खाएं अलसी के बीज, पड़ जाएंगे लेने के देने


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-people-with-these-3-medical-conditions-must-avoid-flaxseeds-alsi-ke-beej-kise-nahi-khana-chahiye-ws-el-9598658.html

Hot this week

नवरात्रि की षष्ठी को करें मां कात्यायनी की आरती, ओम जय कात्यायनी मां, मैया जय कात्यायनी मां…

https://www.youtube.com/watch?v=8J1sZmYKK2Qधर्म Maa Katyayani Aarti: शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन...

Dussehra lemon remedies। दशहरा पर करें नींबू से जुड़े सरल उपाय

Last Updated:September 28, 2025, 04:45 ISTDussehra 2025 Upay:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img