Saturday, September 27, 2025
27.5 C
Surat

गुजरात का मशहूर लोचो अब मुंबई की सड़कों पर भी छाया, नरम-स्पंजी स्वाद और मसालेदार तड़के से जीते लोगों का दिल – Rajasthan News


Last Updated:

Famous Street Food: लोचो अब गुजरात की गलियों से निकलकर मुंबई और महाराष्ट्र में भी लोगों की पहली पसंद बन गया है. बेसन से बने इस स्पंजी और मसालेदार स्ट्रीट फूड को सुबह-शाम के नाश्ते के साथ दिनभर स्वाद लेकर खाया ज…और पढ़ें

 मुंबई: लोचो अब सिर्फ गुजरात का ही प्रिय स्ट्रीट फूड नहीं रहा. इसे अब मुंबई और महाराष्ट्र के दूसरे हिसो में भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा है. इसे गुजरात में तो अक्सर सुबह के नाश्ते और शाम के नाश्ते के रूप में भी आनंद से लिया जाता है, पर मुंबई जैसे शहर में इसकी दुकान पूरे दिन खुली रहती है. यह बेसन के घोल से बनाया जाता है, जिसमें अक्सर मसाला और मिर्च होता है.

यह डिश अपनी नरम, स्पंजी बनावट और तीखे स्वाद के लिए जानी जाती है. आमतौर पर इसे चटनी, धनिया और प्याज से सजाया जाता है. आज हम आपको इसे बनाने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे. जिसे देखने के बाद आप इसे अपने घर पर भी बना कर इसका आनंद ले सकते है.

सिर्फ एक स्टीम प्रोसेस से बनाये यह नास्ता
लोचो को आमतौर पर घर के बर्तन में ही बनाया जाता है, पर आज कल कई दुकानदार इसे मशीन की मदद से बना रहे हैं. जिसमे कम समय लगता है और ज्यादा मात्रा में लोचो बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए चने की दाल को अच्छे से धो कर पानी में फूला दिया जाता है. कुछ घंटों में अच्छे से फूल जाने के बाद इसका घोल बनाया जाता है. जिसमें नमक डाल कर घोल में और अधिक पानी डाल कर एक स्टीम करने वाली मशीन में कुछ देर के लिए छोड़ दिया जाता है. अगर घर पर बना रहे हैं तो इसे किसी भी बर्तन में पानी की मदद से स्टीम कर सकते है.

इस तरह सर्व करे
सर्व करते समय कटोरी या प्लेट में गरमा गरम लोचो निकालने के बाद 1/2 चम्मच घी या फिर बटर डाल कर उसे अच्छे से मिला दे, इसके बाद इसपर खमण मसाला छिड़क कर प्याज और धनिया से आधी तरह सजा कर 2/3 चम्मच पतली सेव डाले. लोचो को अक्सर हरी चटनी के साथ खाया जाता है. खाने में यह बेहद मुलायम और स्वादिष्ट होता है. कई जगहों पर मीठा और नमकीन दोनों का कॉम्बिनेशन के साथ लोचों को बनाया जाता है. इस प्रक्रिया में बेशन की घोल में चीनी को भी नमक के बराबर मात्रा में डाला जाता है.

authorimg

Rupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गुजरात से मुंबई तक छाया लोचो, नरम-स्पंजी स्वाद ने जीते लोगों के दिल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-gujarats-delicious-snack-locho-made-with-just-gram-flour-and-steam-process-local18-ws-kl-9597973.html

Hot this week

Topics

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img