Last Updated:
Aluminium Foil Safe or Harmful: एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल खाना पैक करने के लिए खूब किया जाता है. हालांकि बहुत गर्म या खट्टी चीजें इसमें लपेटना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसका इस्तेमाल सावधानी से करना…और पढ़ें

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो एल्युमिनियम फॉयल में कभी-कभार खाना पैक करने से सेहत को कोई नुकसान नहीं होता है. एल्युमिनियम फॉयल का हद से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, तो इससे कुछ नुकसान हो सकते हैं. इस फॉयल में बहुत ज्यादा गर्म और खट्टी चीजें पैक करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे इन चीजों में एल्युमिनियम मिल सकता है. यह एक मेटल है और यह शरीर में चला जाए, तो इससे सेहत को नुकसान हो सकता है. इसलिए फॉयल में खाना लपेटने से पहले खाने को ज्यादा गर्म न रखें और खट्टी चीजें इसमें पैक न करें. इसका इस्तेमाल रोज न करें, बल्कि कभी-कभी कर सकते हैं.
अगर आपको एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करना ही है, तो पहले खाने को बटर पेपर या केले के पत्ते में लपेटें और फिर फॉयल से इसे पैक कर दें. इससे खाना सीधे फॉयल के संपर्क में नहीं आएगा. इसके अलावा ग्लास और स्टील के डिब्बे भी खाना पैक करना बेहतर विकल्प हो सकता है. एल्युमिनियम फॉयल सुविधाजनक जरूर है, लेकिन इसका इस्तेमाल सोच-समझकर करना जरूरी है. अगर आप ठंडा या सामान्य तापमान वाला खाना पैक कर रहे हैं, तो सीमित मात्रा में इसका उपयोग किया जा सकता है. गर्म, अम्लीय या ज्यादा तैलीय खाने को इससे पैक न करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-it-safe-to-use-aluminium-foil-for-food-wrapping-know-facts-aluminium-foil-use-karna-chahiye-ya-nahi-ws-el-9598773.html