Last Updated:
Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष माह में नीम, आम, कटहल नहीं लगाना अशुभ होता है. वहीं कुछ सब्जियों का सेवन करना भी वर्जित माना जाता है. जिससे पितृदोष लगता है. आइए जानते हैं.
विन्ध्यधाम के विद्यवान आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया कि पितृपक्ष के दौरान अगर वृक्षारोपण करना चाहते हैं तो ब्रह्म वृक्ष पलास के पौधे को माना गया है. पितरों की आत्मा की शांति के लिए पलास के पौधे का रोपण कर सकते हैं. यह शुभ माना जाता है. पलास का पौधा घर के उत्तर दिशा में लगा दिया जाए तो सभी वास्तुदोष समाप्त होते हैं. अगर ब्रहादण्ड है या भूत-प्रेत जैसी दिक्कतें हैं तो पलास के पौधे उनसे सुरक्षित रखता है. इस वृक्ष के रोपण से पितरों की असीम कॄपा होती है. रोपण के वक्त ये ध्यान देना चाहिए कि कांटा नहीं हो. यह दीर्घ आयु वाले पौधे होते हैं और इससे वंश की वृद्धि भी होती है.
पं. अनुपम महराज ने बताया कि पितृपक्ष में पीपल के वृक्ष भी लगा सकते हैं. यह भी शुभ माना गया है. हालांकि, कुछ ऐसे भी वृक्ष है, जिनका रोपण नहीं करना चाहिए. इससे दोष मिलता है. महराज ने बताया कि पितृपक्ष में नीम, आम और खासकर कटहल का पौधा नहीं लगाना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार इस वृक्षों को शुभ नहीं माना गया है. इनके रोपण से पितर नाराज होते हैं और पितृ दोष लगता है.
पं. अनुपम महराज ने बताया कि पितृपक्ष में बैगन की सब्जी नहीं खाना चाहिए. किसी भी तरह से बैगन का प्रयोग करने से बचना चाहिए. माताएं लौकी और नेनुआ का सेवन नहीं करना चाहिए. वहीं, दूध का सेवन तब तक नहीं करना चाहिए, जबतक ब्राह्मणों को भोजन नहीं करा लें. पितृपक्ष के दौरान इन बातों का ध्यान दें तो आप भी पितृ दोष से बच सकते हैं.
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे… और पढ़ें