Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Pitru Paksha 2025: श्राद्धपक्ष के असरदार टोटके…रात को करें ये अचूक उपाय, पितृदोष से मिल जाएगी मुक्ति!


Last Updated:

Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष 7 से 21 सितंबर तक होगा. इस दौरान अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिएि श्राद्ध समेत कई उपाय करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनको रात में करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है. आइए ज…और पढ़ें

अयोध्या: सनातन धर्म में पितृपक्ष की अवधि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. साल के 15 दिनों में पितृपक्ष आता है. पितृपक्ष के दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए सनातन धर्म को मानने वाले लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. उनको प्रसन्न करने के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म किया जाता है. मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितृ धरती पर आते हैं और अपने वंशजों पर प्रसन्न भी होते हैं. पितृपक्ष की शुरुआत बीते 7 सितंबर से हो चुकी है. जिसका समापन 21 सितंबर को होगा. इस दौरान पितरों का श्राद्ध तर्पण और पिंडदान जैसे अनुष्ठान किए जाते हैं. ऐसा माना भी जाता है कि ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. तो दूसरी तरफ अगर आप जीवन के कष्ट से परेशान हैं, पितृ दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में पितृ पक्ष की अवधि में शाम के समय ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए कुछ खास उपाय अवश्य करें, तो चलिए जानते हैं.

दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सनातन धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व होता है. पितृपक्ष का सनातन धर्म में बहुत ज्यादा महत्व होता है. क्योंकि यह पितरों को समर्पित होता है. पितृपक्ष की अवधि में पितृ को प्रसन्न करने के लिए लोग अनेक प्रकार के उपाय करते हैं. कोई श्राद्ध कर्म करता है, कोई पिंडदान करता है तो कोई पितरों के निमित्त दान और गरीब की मदद करता है. ऐसी स्थिति में अगर आप पितरों की आत्मा की शांति चाहते हैं तो रात्रि के समय कुछ उपाय जरूर करने चाहिए .

रात को पीपल के नीचे जलाएं दीपक 

पितृपक्ष के दौरान शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है. क्योंकि पीपल के पेड़ में पितरों  का वास होता है. ऐसी स्थिति में रात के समय दीपक जरूर चलना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है.

दिशा का रखें ख्याल

दीपक जलाते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि घर की दक्षिण दिशा में पितरों का वास माना जाता है. ऐसी स्थिति में पितृपक्ष के दौरान प्रतिदिन घर के दक्षिण दिशा में शाम के समय एक दीपक जरूर जलाएं और वह दीपक सरसों के तेल का होना चाहिए. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति प्राप्त होती है.

रात को रखें पितरों के लिए भोजन 

पितृपक्ष की अवधि में रात्रि के समय एक थाली में पितरों के लिए भोजन निकालना चाहिए. उसके बाद किसी कौवे या कुत्ते को खिला देना चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार खत्म होता है .

रात को करें यह ध्यान 

रात्रि में सोते समय पितृपक्ष की अवधि में मन को शांत करना चाहिए. पितरों का ध्यान करना चाहिए. उनके नाम का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख शांति की प्राप्ति होती है .

authorimg

Lalit Bhatt

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

श्राद्धपक्ष के असरदार टोटके..रात को करें ये उपाय, पितृदोष से मिल जाएगी मुक्ति

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...

Topics

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img