Last Updated:
Khatu Shyam Ji Aarti Timing: विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में दिन में पांच बार आरती होती है. मंदिर कमेटी ने भाद्रपद शुक्ल पक्ष से दो मुख्य आरतियों श्रृंगार और संध्या आरती के समय में बदलाव किया है.अब श्रृं…और पढ़ें
जानकारी के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल पक्ष से आश्विन कृष्ण पक्ष लगने के फल के कारण बाबा श्याम की आरती के समय में परिवर्तन किया है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम की दो मुख्य आरतियों के समय में बदलाव कर दिया है. मंदिर कमेटी ने इसको लेकर सूचना जारी की है. जारी सूचना के अनुसार अब बाबा श्याम की श्रृंगार आरती सुबह 7:30 बजे होगी.
इसी आरती के समय बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाता है और वे हर दिन नए अलौकिक रूप में नजर आते हैं. इसके अलावा बाबा श्याम की संध्या आरती के समय में भी बदलाव किया गया है. अब बाबा श्याम की संध्या आरती शाम 7:00 बजे होगी. मंदिर कमेटी के अनुसार, गर्मियों के समय बाबा श्याम की पहली मंगला आरती सुबह 4:30 बजे, दूसरी श्रृगांर आरती सुबह 7:30 बजे, तीसरी भोग आरती दोपहर 12:30 बजे, चौथी संध्या आरती शाम 07:00 बजे होगी. वहीं पांचवीं एवं अंतिम शयन आरती रात 10:00 बजे होगी.
आपको बता दें कि खाटूश्याम जी का श्रृंगार और संध्या आरती सबसे महत्वपूर्ण होती है. इन दोनों आरती के समय ही सबसे ज्यादा खाटू श्याम जी मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती है. श्याम भक्तों के अनुसार, आरती के समय बाबा श्याम के दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है. यह समय भक्तों के लिए विशेष रूप से पवित्र और आध्यात्मिक होता है, क्योंकि आरती के दौरान भगवान की पूजा और आराधना के साथ-साथ भक्तों की प्रार्थनाएं विशेष रूप से सुनने योग्य मानी जाती है. इस समय बाबा श्याम के दर्शन से आत्मिक शांति और आशीर्वाद प्राप्त होता है.