हर लुक में परफेक्ट
सफेद या एक्रू जींस हर मौके के लिए स्टाइलिश और परफेक्ट है. स्मार्ट-कैज़ुअल लुक के लिए इसे ढीली बॉयफ्रेंड शर्ट और ब्लेज़र के साथ पेयर करें. यह ऑफिस, मीटिंग्स या कैज़ुअल आउटिंग्स के लिए बिलकुल उपयुक्त है और आपको तुरंत फ्रेश और प्रोफेशनल लुक देता है.

सर्दियों में स्टाइल बनाए रखने के लिए लॉन्ग स्लीव टी-शर्ट या क्रू नेक स्वेटर के साथ पहनें. ऊपर लेमन येलो या बिस्किट कलर का कार्डिगन डालें और गोल्ड ज्वेलरी और लो-हील्ड स्लिंगबैक्स के साथ कॉम्बिन करें. इससे आप कूल, सोफिस्टिकेटेड और स्टाइलिश दोनों लगेंगी.

दरअसल, व्हाइट जींस हमेशा से ही फैशन का क्लासिक आइटम रही है, और इसका बेस्ट उदाहरण हैं फैशन आइकनकैरोलिन बेसट-केनेडी. 90 के दशक में उन्होंने व्हाइट जींस को डार्क नेवी स्वेटर और ब्लैक पंप्स के साथ पहनकर एक टाइमलेस ट्रेंड सेट किया. यह स्टाइल आज भी टॉप चार्ट में है और हर उम्र की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है. एक्रू जींस ब्राउन, ग्रे, क्रीम, नेवी पिनस्ट्राइप जैकेट या गोल्ड लुरेक्स टॉप के साथ स्टाइल किया जा सकता है. हर कॉम्बिनेशन में यह एलिगेंट और मॉडर्न लुक देती हैं.

आजकल हाई-स्ट्रीट ब्रांड्स भी व्हाइट जींस को नए-कट और फिट में पेश कर रहे हैं. Marks & Spencer में हाई-राइज़ वाइड-लेग, स्मार्ट वाइड-लेग औरबैरल जींस जैसे ऑप्शंस उपलब्ध हैं. बैरल जींस का कर्वी फिट हिप से एंकल तक बॉडी को स्लिम और स्ट्रक्चर्ड दिखाता है, जिससे हर फिगर पर यह ट्रेंडी और खूबसूरत लगती है.
व्हाइट या एक्रू जींस अपनाकर आप किसी भी अवसर पर फैशनेबल, यंग और कॉन्फिडेंट लुक पा सकती हैं. यही वजह है कि यह हर महिला की अलमारी का स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है.
इस तरह कहें तो, सफेद जींस सिर्फ एक कपड़ा नहीं बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट है. यह किसी भी उम्र की महिला के लिए फ्रेशनेस और यंगनेस का प्रतीक है. अगर आप 50 के बाद भी अपनी पर्सनालिटी को शार्प और स्टाइलिश बनाए रखना चाहती हैं, तो ब्लैक पैंट्स को छोड़कर एक अच्छी क्वालिटी की व्हाइट या एक्रू जींस ज़रूर अपनाएं. सही फिट और सही पेयरिंग के साथ यह आउटफिट हर मौके पर आपको ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट बनाएगा.(Image: pinterest)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-how-to-style-white-jeans-over-50-to-look-young-fashionable-trendy-follow-anti-ageing-women-styling-tips-ws-l-9600781.html