Thursday, October 2, 2025
29 C
Surat

Debt relief remedy। उधारी चुकाने का उपाय


Karj Se Chhutkara Pane Ke Upay: आजकल बहुत से लोग कर्ज और उधारी के बोझ से परेशान हैं. चाहे बैंक का लोन हो, दोस्तों से लिया हुआ पैसा हो या व्यापार में लगी उधारी, तनाव हमेशा सिर पर रहता है. कई बार मन करता है कि सब कुछ तुरंत खत्म हो जाए और हम चैन की सांस ले सकें. ऐसे में लोग अलग-अलग उपाय आज़माते हैं, लेकिन हर चीज़ तुरंत असर नहीं करती. जैसे फसल बोने के बाद फल आने में समय लगता है, वैसे ही उपायों को भी असर दिखाने में वक्त लगता है, अगर आप धैर्य से और सही तरीके से उपाय करेंगे, तो धीरे-धीरे कर्ज चुकाने के रास्ते खुलने लगते हैं. यहां हम आपको एक ऐसा आसान लेकिन शक्तिशाली उपाय बता रहे हैं, जिसे करने से आपके ऊपर का कर्ज धीरे-धीरे उतरने लगता है और घर में बरकत आने लगती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

उपाय करने का तरीका
1. शुक्रवार को शुरुआत करें
इस उपाय को केवल शुक्रवार के दिन करना है. उस दिन सुबह सबसे पहले अपने कुल देवता या घर के इष्ट देवता की पूजा करें. धूप, दीप, फूल चढ़ाकर आशीर्वाद लें.

3. कर्ज की रकम लिखें
अब एक कागज पर अपना कर्ज जितना भी है – जैसे 10,000, 50,000 या 7,00,000 – वह पूरी संख्या में लिखें. ध्यान रहे, शब्दों में न लिखें, सिर्फ अंकों में ही लिखें.

4. थाली को देवस्थान में रखें
नमक से भरी थाली और उस पर लिखा हुआ कर्ज का नंबर देवस्थान में रख दें. वहां पर धूप दीप जलाकर प्रार्थना करें कि जैसे यह नमक मिट्टी में मिल जाएगा, वैसे ही आपकी उधारी भी खत्म हो जाए.

5. रातभर वही रखें
थाली को रातभर उसी जगह पर रहने दें. ध्यान रखें, उसे कोई हिलाए नहीं और न ही लिखा हुआ नंबर मिटे.

6. अगले दिन चेक करें
सुबह देखें कि लिखा हुआ नंबर सही है या मिट गया है, अगर नंबर साफ है, तो अगले चरण पर जाएं, अगर मिट गया है, तो यह संकेत है कि कोई ग्रह बाधा है. ऐसे में उसी प्रक्रिया को फिर से करें.

7. मटकी में भरें और 11 दिन रखें
अगर नंबर सही है तो उस नमक को एक नई मिट्टी की मटकी में भर दें. मटकी के ऊपर कपड़ा बांधकर उसे वापस देवस्थान में रख दें. यह मटकी वहीं 11 दिन तक रहेगी.

8. नदी में विसर्जन करें
11 दिन पूरे होने के बाद उस मटकी को किसी बहती नदी या जलधारा में ले जाकर डाल दें. इस दौरान प्रार्थना करें कि जैसे यह नमक बह रहा है, वैसे ही आपकी सारी उधारी भी बह जाए.

क्या मिलेगा इस उपाय से?
इस उपाय को करने से मन में आत्मविश्वास बढ़ता है और धीरे-धीरे कर्ज चुकाने के रास्ते खुलने लगते हैं. पैसा आने के नए साधन बनने लगते हैं और उधारी चुकाने में आसानी होती है. कई लोग बताते हैं कि इस उपाय से उनके जीवन में बहुत फर्क पड़ा और उन्हें राहत मिली.

ध्यान रखने योग्य बातें
1. उपाय केवल शुक्रवार को ही करें.
2. थाली या मटकी में नमक भरने के बाद उसे हिलाएं नहीं.
3. कर्ज की राशि हमेशा अंकों में ही लिखें.
4. अगर नंबर मिट जाए तो उसे ग्रह बाधा मानकर दोबारा उपाय करें.
5. मटकी को केवल बहते पानी में ही विसर्जित करें.

Generated image


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-how-to-get-rid-of-debt-try-these-simple-and-effective-remedies-in-hindi-ws-ekl-9601271.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img