उपाय करने का तरीका
1. शुक्रवार को शुरुआत करें
इस उपाय को केवल शुक्रवार के दिन करना है. उस दिन सुबह सबसे पहले अपने कुल देवता या घर के इष्ट देवता की पूजा करें. धूप, दीप, फूल चढ़ाकर आशीर्वाद लें.
अब एक कागज पर अपना कर्ज जितना भी है – जैसे 10,000, 50,000 या 7,00,000 – वह पूरी संख्या में लिखें. ध्यान रहे, शब्दों में न लिखें, सिर्फ अंकों में ही लिखें.
4. थाली को देवस्थान में रखें
नमक से भरी थाली और उस पर लिखा हुआ कर्ज का नंबर देवस्थान में रख दें. वहां पर धूप दीप जलाकर प्रार्थना करें कि जैसे यह नमक मिट्टी में मिल जाएगा, वैसे ही आपकी उधारी भी खत्म हो जाए.
थाली को रातभर उसी जगह पर रहने दें. ध्यान रखें, उसे कोई हिलाए नहीं और न ही लिखा हुआ नंबर मिटे.
6. अगले दिन चेक करें
सुबह देखें कि लिखा हुआ नंबर सही है या मिट गया है, अगर नंबर साफ है, तो अगले चरण पर जाएं, अगर मिट गया है, तो यह संकेत है कि कोई ग्रह बाधा है. ऐसे में उसी प्रक्रिया को फिर से करें.
अगर नंबर सही है तो उस नमक को एक नई मिट्टी की मटकी में भर दें. मटकी के ऊपर कपड़ा बांधकर उसे वापस देवस्थान में रख दें. यह मटकी वहीं 11 दिन तक रहेगी.
8. नदी में विसर्जन करें
11 दिन पूरे होने के बाद उस मटकी को किसी बहती नदी या जलधारा में ले जाकर डाल दें. इस दौरान प्रार्थना करें कि जैसे यह नमक बह रहा है, वैसे ही आपकी सारी उधारी भी बह जाए.
इस उपाय को करने से मन में आत्मविश्वास बढ़ता है और धीरे-धीरे कर्ज चुकाने के रास्ते खुलने लगते हैं. पैसा आने के नए साधन बनने लगते हैं और उधारी चुकाने में आसानी होती है. कई लोग बताते हैं कि इस उपाय से उनके जीवन में बहुत फर्क पड़ा और उन्हें राहत मिली.
1. उपाय केवल शुक्रवार को ही करें.
2. थाली या मटकी में नमक भरने के बाद उसे हिलाएं नहीं.
3. कर्ज की राशि हमेशा अंकों में ही लिखें.
4. अगर नंबर मिट जाए तो उसे ग्रह बाधा मानकर दोबारा उपाय करें.
5. मटकी को केवल बहते पानी में ही विसर्जित करें.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-how-to-get-rid-of-debt-try-these-simple-and-effective-remedies-in-hindi-ws-ekl-9601271.html