Thursday, October 2, 2025
27 C
Surat

चीटियों को दाना डालें: कर्ज और परेशानियों से मिलेगी राहत


Last Updated:

Ant Feeding Remedy: जिन लोगों ने यह उपाय किया है, उन्होंने दूसरे या तीसरे दिन से ही असर महसूस करना शुरू कर दिया, लेकिन असली और स्थायी लाभ 11वें दिन से साफ नज़र आने लगता है. आपकी प्रगति तेज होती है और बार-बार आन…और पढ़ें

कर्ज और रुकावटों से छुटकारे के लिए 11 दिन तक करें यह सरल उपाय, देखें चमत्कारकर्ज से मुक्ति के उपाय
Ant Feeding Remedy: हमारे जीवन में कभी-कभी ऐसी स्थितियां आ जाती हैं जब हर तरफ से परेशानियां घेर लेती हैं. चाहे बिज़नेस हो या जॉब, बार-बार रुकावटें सामने आती हैं. मेहनत करने के बाद भी सही नतीजे नहीं मिलते, बॉस नाराज़ रहता है, लोग हमारी बातों को गंभीरता से नहीं लेते और कॉन्फिडेंस भी टूटने लगता है. ऐसे में लगता है मानो सब कुछ हाथ से निकल रहा है. इसी दौरान बहुत से लोग यह भी महसूस करते हैं कि पुराने कर्म और अधूरे काम उनकी प्रगति में रुकावट डाल रहे हैं. आज हमे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा एक बेहद आसान लेकिन असरदार उपाय बताने जा रहे हैं, जिसमें चीटियों को दाना डालने से न सिर्फ पेंडिंग कर्म कम होंगे बल्कि कर्ज और परेशानियों से भी राहत मिलेगी.

उपाय की अहमियत
कहा जाता है कि चीटियों को दाना डालना केवल दया का काम नहीं बल्कि ज्योतिषीय और आध्यात्मिक रूप से बहुत प्रभावी उपाय है, ये छोटे-छोटे जीव पाताल से जुड़े माने जाते हैं और इन्हें भोजन देने से हमारे जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इससे नौ ग्रहों का संतुलन बेहतर होता है और रुके हुए कामों में तेजी आती है.

इन सभी चीजों को एक बर्तन में अच्छी तरह मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लीजिए.

करने का तरीका
1. इस मिश्रण की एक कटोरी या मुट्ठी भर मात्रा रोज़ाना चीटियों को डालें.
2. यह उपाय लगातार 21 दिन करना बेहद शुभ माना जाता है, अगर आप 21 दिन नहीं कर पाते तो कम से कम 11 दिन ज़रूर करें.
3. अगर किसी दिन भूल जाएं, तो अगले दिन डबल मात्रा में चीटियों को डालें.
4. यह मिश्रण आप पार्क में, पेड़ के नीचे या जहां चीटियों के बिल बने हों वहां डाल सकते हैं.

ग्रहों पर असर
काली और लाल चींटियां सूर्य और शनि का प्रतीक मानी जाती हैं. इनके साथ बाकी सामग्री के दाने डालने से मंगल, शुक्र, राहु, केतु और अन्य ग्रहों का संतुलन भी सही होने लगता है. यानी यह एक ऐसा उपाय है जो पूरे जीवन में पॉज़िटिव बदलाव लाता है.

Generated image
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

कर्ज और रुकावटों से छुटकारे के लिए 11 दिन तक करें यह सरल उपाय, देखें चमत्कार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-how-to-get-rid-of-debt-karj-se-chhutkara-pane-ke-liye-cheetiyon-khilaye-ye-chizen-ws-ekl-9601128.html

Hot this week

गुरुवार को न भूलें भगवान विष्णु जी की आरती, साथ-साथ बृहस्पति देव की भी पूजा जरूरी, पूरा दिन बितेगा अच्छा

https://www.youtube.com/watch?v=QpNLs6s1wmEधर्म गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img