Friday, October 3, 2025
26 C
Surat

Astro Tips: घर में आपकी इन छोटी छोटी गलतियों से नहीं आती लक्ष्मी और वैभव, हर समय बना रहता है कोई ना कोई संकट


Last Updated:

Astrology For Money: घर में आपकी छोटी-छोटी गलतियां परिवार से धन और समृद्धि छीन सकती हैं. जाने अनजाने में की गई गलतियों की वजह से आपको पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में परेशानी का सामना करना पड़ता है. आइए जानें कि वे क…और पढ़ें

घर में आपकी इन छोटी छोटी गलतियों से नहीं आती लक्ष्मी और वैभव, करें उपाय
Astrology For Home: कुछ लोग बिना मेहनत के अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं और राजाओं की तरह रहते हैं, वहीं कुछ लोग दिन रात मेहनत करते रहते हैं, वे एक एक रुपया बचाकर अपना गृहस्थ चलाते हैं. ऐसे लोगों के हाथ में पैसा कभी टिकता ही नहीं है, ज्यादातर लोग इसे आर्थिक गलतियों को मानते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे वास्तु दोष के साथ साथ घर में की जाने वाली कुछ गलतियां और आदतों को भी मानते हैं, जिससे कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है. दरअसल जाने-अनजाने में घर में ऐसी छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं, जिससे परिवार से धन, सुख और समृद्धि चली जाती है. आइए जानें क्या हैं वे गलतियां और इनसे धन की रक्षा कैसे करें.

पैर से मुख्य द्वार खोलना
मुख्य द्वार, घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है और इससे ही सकारात्मक ऊर्जा घर में आती हैं. इसलिए हर सदस्य को घर के मुख्य द्वार का सम्मान करना चाहिए. इस दरवाजे को पैर से ठोकर मारना या पैर से खोलना शुभ नहीं होता. इस आदत से घर में अचानक खर्चे बढ़ सकते हैं और धन हानि का खतरा रहता है. घर में धन के प्रवाह में आने वाली समस्याओं से बचने के लिए मुख्य द्वार और दहलीज का हमेशा सम्मान करना चाहिए.

भोग लगाना
कई महिलाएं खाना बनाते समय उसे चखती हैं. कुछ तो खाना बनने से पहले ही खा लेती हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ऐसा करना अशुभ माना जाता है. पका हुआ खाना सबसे पहले पहले भगवान को अर्पित करना चाहिए, उसके बाद ही परिवार के सदस्यों को खाना चाहिए. जो भी पका हो, उसे भोग लगाना चाहिए. भगवान को भोग लगाए बिना खाना अशुभ माना जाता है, ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. यह छोटी सी गलती आपके घर की खुशहाली पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.

दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा
भारतीय लोग तुलसी के पौधे को पवित्र मानते हैं. हालांकि, यह तभी शुभ फल देगा जब इसे सही दिशा में रखा जाए. अगर घर की उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाया जाए, तो उस घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी, लेकिन अगर पौधा दक्षिण दिशा में है, तो नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इससे आपको धन लाभ नहीं होगा और आर्थिक नुकसान बढ़ सकता है. आप तुलसी के पौधे को घर की सही दिशा में लगाएं या गमले में लगे पौधे को बताई गई जगह पर रखें, यह आपके घर और परिवार के लिए शुभ होता है और धन वृद्धि का काम करता है.

इस समय दीपक जलाना
सुबह तो पूजा अर्चना करनी ही चाहिए लेकिन शाम के समय घर में दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. हालांकि, यह केवल संध्या के समय ही करना चाहिए. अगर बहुत अधिक अंधेरा होने के बाद दीपक जलाया जाए, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और आर्थिक नुकसान होता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्यास्त के बाद दीपक जलाकर पूजा अर्चना करने का विधान है. ऐसा करने से घर का वातावरण संतुलित रहता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिसका लाभ घर के सभी सदस्यों को मिलता है.

प्लास्टिक के बर्तनों में नमक रखना
नमक को प्लास्टिक के बर्तनों में रखना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. इससे घर में धीरे-धीरे धन और रोग संबंधी समस्याएं बढ़ती हैं. इसलिए नमक को हमेशा कांच की बोतल में रखना अच्छा होता है. इससे घर में धन और ऊर्जा बढ़ती है और ऊर्जा का संतुलन बना रहता है.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

घर में आपकी इन छोटी छोटी गलतियों से नहीं आती लक्ष्मी और वैभव, करें उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-small-mistakes-at-home-of-yours-not-bring-money-and-prosperity-according-to-astrology-ws-kl-9602203.html

Hot this week

gaya Belaganj 24 villages mystery of no Durga idol installation

Last Updated:October 01, 2025, 15:22 ISTGaya Kali Temple...

यही समय है, सही समय है… बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले- वापस लो पाक अधिकृत कश्मीर

https://www.youtube.com/watch?v=jhIUQboA0aYधर्म बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर यात्रा...

करवाचौथ सरगी की परंपरा, नियम और भावनात्मक महत्व जानें.

Last Updated:October 03, 2025, 16:59 ISTकरवाचौथ पर सरगी...

Topics

gaya Belaganj 24 villages mystery of no Durga idol installation

Last Updated:October 01, 2025, 15:22 ISTGaya Kali Temple...

यही समय है, सही समय है… बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले- वापस लो पाक अधिकृत कश्मीर

https://www.youtube.com/watch?v=jhIUQboA0aYधर्म बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर यात्रा...

Rajasthan famous Kachri pickle, which remains safe for a long time, learn how to prepare it

Last Updated:October 03, 2025, 18:52 ISTKaacahri Pickle Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img