Last Updated:
How to make Parwal ki Mithai at home: परवल की मिठाई बिहार और यूपी की फेमस ट्रेडिशनल डिश है. खोया, नारियल और ड्राईफ्रूट्स से भरी यह मिठाई त्योहारों और शादियों पर खासतौर पर बनती है. इसे बनाना आसान है और देखने में…और पढ़ें

परवल की मिठाई क्यों है स्पेशल
परवल की मिठाई का स्वाद इतना यूनिक है कि पहली बार खाने वाला भी इसे भूल नहीं पाता. बाहर से हरे परवल और अंदर से मीठी मेवों की स्टफिंग, ऊपर से चाशनी की चमक इसे और भी स्पेशल बना देती है. यह ना सिर्फ टेस्टी है बल्कि हेल्दी भी है क्योंकि इसमें ड्राईफ्रूट्स, खोया और नारियल जैसी चीजें डाली जाती हैं. यह मिठाई त्योहारों पर मेहमानों को खिलाने के लिए परफेक्ट डिश मानी जाती है.

परवल की मिठाई बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- परवल – 500 ग्राम
- चीनी – 1 कप
- खोया/मावा – 1 कप
- नारियल बूरा – 1/2 कप
- काजू-बादाम पाउडर – 3 से 4 बड़े चम्मच
- इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
- पिस्ता – सजाने के लिए
- पानी – 2 कप

- 1. सबसे पहले परवल को अच्छे से धोकर छील लें और बीच से हल्का चीरकर बीज निकाल दें. ध्यान रहे परवल टूटे नहीं, सिर्फ अंदर खाली हो जाए.
- 2. अब एक पैन में पानी और आधी चीनी डालकर चाशनी तैयार करें. इसमें परवल डालकर कुछ देर उबालें ताकि वे हल्के नरम हो जाएं.
- 3. परवल को निकालकर सूती कपड़े पर फैला दें ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल जाए.
- 4. अब स्टफिंग बनाने के लिए एक कड़ाही में खोया डालकर हल्की आंच पर भूनें. इसमें नारियल बूरा, काजू-बादाम पाउडर और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें.
- 5. जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे परवल के अंदर भर दें.
- 6. अब इन स्टफ्ड परवल को हल्की चाशनी में डुबोकर रख दें ताकि ऊपर से हल्की मिठास और चमक आ जाए.
- 7. ठंडा होने के बाद ऊपर से पिस्ता से गार्निश करें और परोसें.

- अगर आप ज्यादा रिच फ्लेवर चाहते हैं तो स्टफिंग में थोड़ा केसर या गुलाब जल डाल सकते हैं.
- खोया न हो तो आप मिल्क पाउडर से भी स्टफिंग तैयार कर सकते हैं.
- चाशनी की जगह शुगर पाउडर छिड़ककर भी इसे सर्व किया जा सकता है.

- 1. यह मिठाई हेल्दी है क्योंकि इसमें ड्राईफ्रूट्स और नारियल जैसे पोषक तत्व होते हैं.
- 2. बच्चों को यह बहुत पसंद आती है क्योंकि इसका टेस्ट अलग और मीठा होता है.
- 3. त्योहारों या खास मौके पर इसे बनाना बेहद आसान है और यह मेहमानों के सामने आपकी तारीफ जरूर दिलाएगी.
- 4. देखने में यह आकर्षक लगती है और खाने में हल्की और स्वादिष्ट.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-parwal-ki-mithai-recipe-parwal-ki-mithai-kaise-banaye-20-minute-me-step-by-step-process-ws-kl-9602591.html