Friday, October 3, 2025
25.6 C
Surat

how to make parwal ki mithai recipe । परवल की मिठाई रेसिपी


Last Updated:

How to make Parwal ki Mithai at home: परवल की मिठाई बिहार और यूपी की फेमस ट्रेडिशनल डिश है. खोया, नारियल और ड्राईफ्रूट्स से भरी यह मिठाई त्योहारों और शादियों पर खासतौर पर बनती है. इसे बनाना आसान है और देखने में…और पढ़ें

परवल की मिठाई कैसे बनाएं, किस चीज से होती है स्टफिंग और जानें आसान रेसिपीपरवल की मिठाई कैसे बनाएं
Parwal ki Mithai Recipe: भारतीय मिठाइयों की खास बात यह है कि यहां आपको हर सब्जी और हर फल में भी मिठास का स्वाद मिल जाएगा. आपने गाजर का हलवा, लौकी की बर्फी और कद्दू की खीर तो जरूर खाई होगी लेकिन क्या आपने परवल की मिठाई ट्राई की है. हां, वही परवल जो सब्जी में इस्तेमाल होता है वही परवल जब शुगर और मेवों की स्टफिंग के साथ तैयार होता है तो लाजवाब मिठाई बन जाती है. यह मिठाई खासतौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बहुत पॉपुलर है और शादी ब्याह या त्योहारों पर यह डेजर्ट टेबल पर जरूर नजर आता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बनाना मुश्किल नहीं है और एक बार खाने के बाद बच्चे हों या बड़े सभी इसके फैन बन जाते हैं.

परवल की मिठाई क्यों है स्पेशल
परवल की मिठाई का स्वाद इतना यूनिक है कि पहली बार खाने वाला भी इसे भूल नहीं पाता. बाहर से हरे परवल और अंदर से मीठी मेवों की स्टफिंग, ऊपर से चाशनी की चमक इसे और भी स्पेशल बना देती है. यह ना सिर्फ टेस्टी है बल्कि हेल्दी भी है क्योंकि इसमें ड्राईफ्रूट्स, खोया और नारियल जैसी चीजें डाली जाती हैं. यह मिठाई त्योहारों पर मेहमानों को खिलाने के लिए परफेक्ट डिश मानी जाती है.

परवल की मिठाई बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • परवल – 500 ग्राम
  • चीनी – 1 कप
  • खोया/मावा – 1 कप
  • नारियल बूरा – 1/2 कप
  • काजू-बादाम पाउडर – 3 से 4 बड़े चम्मच
  • इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
  • पिस्ता – सजाने के लिए
  • पानी – 2 कप
बनाने का तरीका स्टेप बाय स्टेप

  • 1. सबसे पहले परवल को अच्छे से धोकर छील लें और बीच से हल्का चीरकर बीज निकाल दें. ध्यान रहे परवल टूटे नहीं, सिर्फ अंदर खाली हो जाए.
  • 2. अब एक पैन में पानी और आधी चीनी डालकर चाशनी तैयार करें. इसमें परवल डालकर कुछ देर उबालें ताकि वे हल्के नरम हो जाएं.
  • 3. परवल को निकालकर सूती कपड़े पर फैला दें ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल जाए.
  • 4. अब स्टफिंग बनाने के लिए एक कड़ाही में खोया डालकर हल्की आंच पर भूनें. इसमें नारियल बूरा, काजू-बादाम पाउडर और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें.
  • 5. जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे परवल के अंदर भर दें.
  • 6. अब इन स्टफ्ड परवल को हल्की चाशनी में डुबोकर रख दें ताकि ऊपर से हल्की मिठास और चमक आ जाए.
  • 7. ठंडा होने के बाद ऊपर से पिस्ता से गार्निश करें और परोसें.
और भी टेस्टी बनाने के टिप्स

  • अगर आप ज्यादा रिच फ्लेवर चाहते हैं तो स्टफिंग में थोड़ा केसर या गुलाब जल डाल सकते हैं.
  • खोया न हो तो आप मिल्क पाउडर से भी स्टफिंग तैयार कर सकते हैं.
  • चाशनी की जगह शुगर पाउडर छिड़ककर भी इसे सर्व किया जा सकता है.
फायदे

  • 1. यह मिठाई हेल्दी है क्योंकि इसमें ड्राईफ्रूट्स और नारियल जैसे पोषक तत्व होते हैं.
  • 2. बच्चों को यह बहुत पसंद आती है क्योंकि इसका टेस्ट अलग और मीठा होता है.
  • 3. त्योहारों या खास मौके पर इसे बनाना बेहद आसान है और यह मेहमानों के सामने आपकी तारीफ जरूर दिलाएगी.
  • 4. देखने में यह आकर्षक लगती है और खाने में हल्की और स्वादिष्ट.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

परवल की मिठाई कैसे बनाएं, किस चीज से होती है स्टफिंग और जानें आसान रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-parwal-ki-mithai-recipe-parwal-ki-mithai-kaise-banaye-20-minute-me-step-by-step-process-ws-kl-9602591.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 04 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: 4 अक्टूबर 2025 शनिवार का दिन वृश्चिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img