वृद्ध से युवा अवस्था में आ रहे छाया ग्रह राहु
10 सितंबर से राहु महाबली होने जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप तीन राशियों के लिए अच्छा समय आने वाला है. इस तीन राशियों की स्थिति धीरे धीरे पहले से बेहतर होती जाएगी और पर्सनल व प्रफेशन लाइफ में अच्छा लाभ भी मिलेगा. ज्योतिष के अनुसार, 10 सितंबर से राहु 30 डिग्री से 24 डिग्री की सीमा को पार कर जाएगा, जिसमें आशाबल 23 डिग्री तक पहुंच जाएगा, जो पहले 22, 21, 20, 19 और अंत में 18 डिग्री तक पहुंचेगा. राहु का 18 अंश में प्रवेश पूरी तरह युवा अवस्था में ले आएगा और उनकी शक्ति में हर दिन वृद्धि होती जाएगी. जिससे 3 राशियों के भाग्य के दरवाजे खुलेंगे.
धनु राशि पर प्रभाव
मकर राशि पर प्रभाव
मकर राशि वालों के लिए राहु धन भाव में स्थित हैं और यह छठे, आठवें, दसवें भाव को प्रभावित करेंगे. इसके परिणामस्वरूप मकर राशि वालों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. परिवार के सदस्यों के लिए अच्छा समय आने वाला है. आपको पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. राहु जब धन देने लगता है, तो इतनी बड़ी मात्रा में धन देता है, जो कल्पना से परे है. इस समय दोस्तों के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे और मकर राशि के लोग नई जिंदगी की शुरुआत कर पाएंगे. साथ ही इन राशियों के रुके हुए काम अब पूरे होंगे.
कुंभ राशि पर प्रभाव
कुंभ राशि वालों के लिए राहु का युवा अवस्था में प्रवेश अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है. वैदिक ज्योतिष में कुंभ राशि वाले करियर की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगे और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. राहु के शुभ प्रभाव से आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. कुंभ लग्न में राहु पंचम, सप्तम, नवम भाव में देखा जा सकता है. पंचम भाव अर्थात शिक्षा और निवेश का भाव है. परिणामस्वरूप, इस राशि के जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी इच्छा पूरी होगी. भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा, जिससे आपका समय बेहतर होने वाला है और सम्मान भी बढ़ेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/rahu-gochar-2025-rahu-is-turning-from-old-to-young-age-from-10-september-will-bring-most-powerful-condition-for-dhanu-makar-kumbh-zodiacs-ws-kl-9602518.html