Saturday, October 4, 2025
29 C
Surat

मूत्र पीना सेहत के लिए हानिकारक, जानें मेडिकल और आयुर्वेद की राय


Last Updated:

Should You Drink Your Own Urine: खुद का पेशाब पीने को लेकर कई अफवाह हैं, लेकिन एलोपैथिक और आयुर्वेदिक डॉक्टर इसे सेहत के लिए हानिकारक मानते हैं. डॉक्टर्स किसी को भी अपना पेशाब पीने की सलाह नहीं देते हैं.

क्या खुद का पेशाब पीना सेहत के लिए फायदेमंद? डॉक्टर्स से जान लीजिए सच्चाईआयुर्वेद में भी इंसानों के मूत्र को पीने की सलाह नहीं दी गई है.
Is Human Urine Good for Health: कुछ महीने पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि खुद की पेशाब पीने से उनकी टूटी हुई हड्डी जल्दी जुड़ गई थी. एक्टर ने खुद की पेशाब को दवा समान बताया था और अन्य लोगों का भी हवाला दिया था. तभी से लगातार सोशल मीडिया पर इंसानों की पेशाब के तमाम फायदों का दावा किया जा रहा है. कई लोग खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताकर इसके फायदे बता रहे हैं, जबकि असल बात कुछ और ही है. मेडिकल साइंस ही नहीं, बल्कि आयुर्वेद में भी इंसानों के पेशाब को सेहत के लिए फायदेमंद नहीं बताया गया है. आयुर्वेद के किसी भी ग्रंथ में इंसानों की पेशाब को पीने लायक नहीं माना गया है. एलोपैथिक और आयुर्वेदिक डॉक्टर्स से इस बारे में हकीकत जान लेते हैं.

क्या खुद का पेशाब पीना सेहत के लिए फायदेमंद?

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन डॉ. अमरेंद्र पाठक ने Bharat.one को बताया कि यूरिन हमारे शरीर का वेस्ट प्रोडक्ट होता है और इसमें तमाम टॉक्सिक एलीमेंट्स होते हैं. मेडिकल साइंस में पेशाब पीने की सलाह बिल्कुल नहीं दी जाती है. पेशाब पीना सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि इसमें कई तरह के टॉक्सिक पदार्थ हो सकते हैं. पेशाब पीने से किडनी और लिवर पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ सकता है, जिससे तबीयत बिगड़ सकती है. लोगों को भ्रामक बातों पर यकीन नहीं करना चाहिए. पेशाब पीना सेहत के लिए किसी भी तरह फायदेमंद नहीं होता है. अगर कोई ऐसा कर रहा है, तो उसकी सेहत के लिए गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं.

डॉक्टर पाठक के मुताबिक जिन लोगों को यूरिनरी इंफेक्शन होता है, उसमें पेशाब में कई खतरनाक बैक्टीरिया होते हैं. अगर वे पेशाब पी लें, तो यह जानलेवा भी हो सकता है. जब हमारे शरीर में टॉक्सिन्स भर जाते हैं, तब किडनी उन्हें फिल्टर करके पेशाब के जरिए बाहर निकाल देती है, ताकि शरीर को कोई नुकसान न हो. अगर फिर आप उन्हीं वेस्ट प्रोडक्ट का सेवन कर लेंगे, तो इससे सेहत के लिए गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. अब तक किसी भी रिसर्च में इंसानों के पेशाब को शरीर के लिए फायदेमंद नहीं माना गया है. लोगों को गलतफहमी से बचना चाहिए और कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से मिलकर ट्रीटमेंट कराना चाहिए.

क्या आयुर्वेद में पेशाब को माना गया है फायदेमंद?

यूपी के हाथरस स्थित प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल और वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. सरोज गौतम ने Bharat.one को बताया कि आयुर्वेद के किसी भी ग्रंथ में इंसानों के मूत्र के फायदों का वर्णन नहीं किया गया है. सुश्रुत संहिता और चरक संहिता में गाय के मूत्र के फायदों का जिक्र है. इसके अलावा अन्य कई जानवरों के मूत्र के भी फायदे बताए गए हैं, लेकिन इंसानों के मूत्र को फायदेमंद नहीं बताया गया है. आयुर्वेद के ग्रंथों में इंसानों के मूत्र को विष यानी जहर के समान नुकसानदायक बताया गया है. आयुर्वेद में भी लोगों को खुद का मूत्र पीने की सलाह नहीं दी जाती है. कई लोग आयुर्वेद का नाम लेकर इस बात को सही बताते हैं, लेकिन यह पूरी तरह गलत और भ्रामक है. सभी को इससे बचना चाहिए.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

क्या खुद का पेशाब पीना सेहत के लिए फायदेमंद? डॉक्टर्स से जान लीजिए सच्चाई


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-drinking-your-own-urine-beneficial-for-health-know-truth-from-doctors-peshab-pina-chahie-ya-nahin-ws-l-9602883.html

Hot this week

Topics

Mulank 4 personality traits। राहु का असर मूलांक 4 पर

Prediction By Numerology : अंक ज्योतिष में हर...

sharad purnima mahasanyog lakshmi mahadev blessings secret remedies

Last Updated:October 04, 2025, 16:28 ISTSharad Purnima 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img