Saturday, October 4, 2025
26 C
Surat

Nimbu Pani Recipe। नींबू पानी बनाने का सही तरीका और फायदे गर्मियों में जानें.


Last Updated:

गर्मियों में नींबू पानी सबसे पसंदीदा पेय है, जो हाइड्रेट करता है, पाचन सुधारता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है. सही स्वाद के लिए पहले चीनी, फिर नींबू रस मिलाएं.

नींबू पानी बनाने का सही तरीका, पहले चीनी डालें या लेमन जूस, जानें रेसिपी
गर्मियों का मौसम आते ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पेय है नींबू पानी. यह न केवल ताजगी देने वाला ड्रिंक है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. नींबू पानी शरीर को हाइड्रेट करता है, पाचन सुधारता है और इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है. लेकिन अक्सर लोग यह सोचकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि नींबू पानी बनाते समय सबसे पहले चीनी डालनी चाहिए या नींबू का रस. इस छोटे से फर्क से ही आपके नींबू पानी का स्वाद बदल सकता है. आइए जानते हैं इसे बनाने का सही तरीका और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

नींबू पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास ठंडा पानी या सामान्य तापमान का पानी लें. अब इसमें चीनी डालकर अच्छी तरह घोल लें. ध्यान रखें कि चीनी को पूरी तरह से पानी में घुलना चाहिए, वरना नींबू पानी का स्वाद सही नहीं आएगा. कई लोग पहले नींबू निचोड़कर फिर चीनी डालते हैं, लेकिन ऐसा करने से नींबू के रस में मौजूद विटामिन C पानी और चीनी के साथ अच्छे से ब्लेंड नहीं हो पाते. इसीलिए हमेशा पहले चीनी डालें और फिर नींबू का रस मिलाएं.

जब चीनी अच्छे से घुल जाए तो उसमें नींबू का रस डालें. एक गिलास पानी के लिए लगभग आधा नींबू पर्याप्त होता है. नींबू का रस डालने के बाद इसे हल्के हाथ से मिलाएं. अब इसमें स्वाद और ताजगी बढ़ाने के लिए एक चुटकी काला नमक और थोड़ी सी भुनी हुई जीरा पाउडर डाल सकते हैं. यह न केवल स्वाद को बेहतर बनाता है बल्कि पाचन के लिए भी फायदेमंद होता है. अगर आप चाहें तो पुदीने की पत्तियां भी डाल सकते हैं, जिससे नींबू पानी और भी रिफ्रेशिंग बन जाएगा.

गर्मियों में नींबू पानी को और मजेदार बनाने के लिए आप इसमें बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं. हालांकि, अगर आपको सर्दी-जुकाम की समस्या रहती है तो बर्फ का इस्तेमाल न करें. नींबू पानी को और हेल्दी बनाने के लिए चीनी की जगह शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि शहद हमेशा गुनगुने पानी में डालें, कभी भी ठंडे पानी में शहद न मिलाएं. नींबू पानी न सिर्फ प्यास बुझाने वाला पेय है, बल्कि यह शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करता है. सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है. वहीं, दिन के समय ठंडे पानी में नींबू, चीनी और नमक डालकर पीने से शरीर तुरंत एनर्जी से भर जाता है.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नींबू पानी बनाने का सही तरीका, पहले चीनी डालें या लेमन जूस, जानें रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-best-way-to-make-nimbu-pani-tips-for-taste-and-health-know-recipe-ws-ekl-9602967.html

Hot this week

Topics

Kachi Dham travel guide। पवित्र मिट्टी कैंची धाम

Last Updated:October 04, 2025, 19:45 ISTKachi Dham Travel...

One-pot Kadhi Chawal recipe। घर जैसा स्वाद वाला कढ़ी चावल

One-Pot Kadhi Chawal: कुछ व्यंजन ऐसे होते हैं...

Mulank 4 personality traits। राहु का असर मूलांक 4 पर

Prediction By Numerology : अंक ज्योतिष में हर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img