Last Updated:
Sara Tendulkar Smoothie Recipe: सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर पिना कोलाडा प्रोटीन स्मूदी रेसिपी शेयर की, जो ट्रॉपिकल फ्लेवर, हाई प्रोटीन और फाइबर से भरपूर है, फिटनेस और टेस्ट का परफेक्ट कॉम्बो है.

Sara Tendulkar Smoothie Recipe: क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल टिप्स के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नई रेसिपी शेयर की है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. इस बार सारा ने एक ऐसी स्मूदी रेसिपी शेयर की है जो ट्रॉपिकल फ्लेवर से भरपूर होने के साथ-साथ पोषण से भी भरपूर है. खास बात यह है कि यह हेल्दी स्मूदी बिल्कुल डेज़र्ट जैसी लगती है. सारा ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “यह बेसिकली एक Pina Colada है, जो जिम गई हो.”
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-sara-tendulkar-healthy-smoothie-recipe-name-pina-colada-protein-how-to-make-healthy-tropical-drink-that-tastes-like-dessert-ws-l-9604318.html