Monday, October 13, 2025
21 C
Surat

Navratri 2025: क्या आपके घर से ये सामान निकल चुका है? वरना बढ़ सकती है परेशानी, जानें कैसे करें तैयारी


Last Updated:

नवरात्रि 2025: धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि के दिनों में माता रानी अपने भक्तों के बीच विराजमान रहती हैं. ऐसे पवित्र समय में घर को सकारात्मक ऊर्जा से भरने के लिए जरूरी है कि नवरात्रि शुरू होने से पहले कुछ …और पढ़ें

अयोध्या. सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसमें एक शारदीय नवरात्रि, दूसरा चैत्र नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होती हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में माता जगत जननी जगदंबा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना का विधान है. इस दौरान सच्चे मन से माता रानी की पूजा करने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि नवरात्रि के दिनों में माता रानी अपने भक्तों के बीच होती हैं. ऐसी स्थिति में चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कब से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है और नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से कौन-कौन से सामान निकालने चाहिए ताकि घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहे.

दरअसल, अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है, जिसका समापन 2 अक्टूबर को होगा. नवरात्रि में घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:09 से प्रारंभ होगा और सुबह 8:06 पर समाप्त होगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि के दिनों में माता रानी की पूजा-अर्चना का विधान है, लेकिन नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से कुछ वस्तुओं को निकाल देना चाहिए ताकि घर में माता रानी का आगमन हो और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहे.

इन चीजों को करें घर से बाहर
नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से टूटी-फूटी वस्तुएं जैसे बर्तन, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक सामान निकाल देना चाहिए, क्योंकि यह अशुभ संकेत का कारण बन सकता है. इसके अलावा, अगर आपके घर में टूटा शीशा है तो उसे भी नवरात्रि शुरू होने से पहले बाहर कर देना चाहिए.

इन चीजों को पवित्र नदी में करें विसर्जित
नवरात्रि से पहले घर के मंदिर में अगर कोई मूर्ति खंडित रखी गई है या फिर देवी-देवताओं की कोई प्रतिमा टूटी हुई है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. नवरात्रि के पहले इसे घर से बाहर निकाल देना चाहिए और किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर देना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

घड़ी का रखें खास ध्यान
इसके साथ ही, नवरात्रि से पहले अगर आपके घर में बंद पड़ी घड़ी है तो इसे भी बाहर निकाल देना चाहिए, क्योंकि ऐसा रखने से घर में कई तरह की रुकावटें उत्पन्न होती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार नवरात्रि से पहले पुराने और फटे कपड़ों को घर से निकाल देने से दरिद्रता दूर होती है. इसके अलावा, शारदीय नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से टूटा फर्नीचर, पुराने डिब्बे और जंग लगे बर्तनों को भी बाहर निकाल देना चाहिए. ऐसा करने से माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में बरकत आती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

घर से आज ही निकालें ये सामान…वरना बढ़ सकती है परेशानी, जानें आसान टिप्स


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-sharadiya-navratri-2025-from-22-september-remove-these-items-from-home-know-astro-tips-local18-ws-kl-9605960.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img