Tuesday, October 7, 2025
28 C
Surat

Pitru Paksha rituals। पितृ पक्ष 2025 में श्राद्ध और तर्पण का महत्व


Last Updated:

Pitru Paksha Importance: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को बेहद खास और पवित्र समय माना जाता है. यह वह अवधि होती है जब हम अपने पितरों को याद करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और दान जैसे कर्म करते हैं. माना जाता है कि इस समय किया गया हर छोटा-बड़ा काम सीधे पितरों तक पहुंचता है और उनके आशीर्वाद से जीवन की मुश्किलें आसान हो जाती हैं. पितृ पक्ष 2025 की शुरुआत 7 सितंबर से हो चुकी है. इस पूरे समय में अगर कुछ खास काम किए जाएं तो व्यक्ति को पितरों का आशीर्वाद जरूर मिलता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. आइए जानते हैं उन कार्यों के बारे में. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

pitru paksha

तर्पण और पिंडदान
पितृ पक्ष में सबसे अहम काम श्राद्ध माना जाता है. इसमें पितरों के लिए तर्पण और पिंडदान किया जाता है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति श्रद्धा और सच्चे मन से पिंडदान करता है, उसके पितर प्रसन्न होकर परिवार की रक्षा करते हैं. तर्पण के जरिए जल और अन्न पितरों को अर्पित किया जाता है जिससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है.

pitru paksha

दान करना
दान को हमेशा पुण्य का काम माना गया है, लेकिन पितृ पक्ष में इसका महत्व और बढ़ जाता है. इस दौरान जरूरतमंदों को अन्न, कपड़े, भोजन, या अन्य चीजें दान करना बेहद शुभ माना जाता है. माना जाता है कि पितरों की तृप्ति के साथ-साथ भगवान भी दान से प्रसन्न होते हैं और जीवन में बरकत बढ़ाते हैं.

pitru paksha

व्रत रखना
श्राद्ध तिथि पर व्रत रखना पितरों को प्रसन्न करने का एक खास तरीका है. व्रत रखने से व्यक्ति की आत्मा भी शुद्ध होती है और मन में सकारात्मक ऊर्जा आती है. जब पितर प्रसन्न होते हैं तो वे सभी दुख और बाधाएं दूर कर देते हैं.

pitru paksha

पंचबलि कर्म
पंचबलि का अर्थ है पांच जीवों को अन्न देना – गाय, कुत्ता, कौवा, चींटी और मछली. यह कर्म बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इन जीवों को दिया गया भोजन पितरों तक पहुंचता है. इस काम से घर में शांति, सुख और समृद्धि बनी रहती है.

pitru paksha

दीपक जलाना
पितृ पक्ष में घर की दक्षिण दिशा में दीपक जलाना बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा कहा गया है. इस दिशा में दीपक जलाने से पितरों की कृपा बनी रहती है और घर में नेगेटिविटी खत्म होती है. चाहें तो आप चौमुखी दीपक भी जला सकते हैं.

pitru paksha

पीपल के नीचे दीपक
पीपल का पेड़ बहुत पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि इसमें पितरों का निवास होता है. इसलिए पितृ पक्ष में पीपल के नीचे दीपक जलाना शुभ फल देता है. ऐसा करने से पितर खुश होकर परिवार की उन्नति और सुख-शांति का आशीर्वाद देते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

पितरों की कृपा चाहिए? पितृ पक्ष में 5 कार्य करें और बाधाओं से पाएं मुक्ति


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-pitru-paksha-2025-rituals-shradh-date-tarpan-and-pind-daan-know-details-in-hindi-by-expert-photogallery-ws-e-9602891.html

Hot this week

Soft Paneer Recipe। सॉफ्ट पनीर बनाने का आसान तरीका

Soft Paneer Recipe: पनीर खाने में जितना स्वादिष्ट...

Topics

Soft Paneer Recipe। सॉफ्ट पनीर बनाने का आसान तरीका

Soft Paneer Recipe: पनीर खाने में जितना स्वादिष्ट...

Karwa Chauth 2025। करवा चौथ व्रत पारण कब करें

Last Updated:October 07, 2025, 13:30 ISTKarwa Chauth 2025...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img