इसे बनाने के लिए बैंगन को सीधे आग पर भूनकर उसका छिलका हटाया जाता है, जिससे उसमें स्मोकी फ्लेवर आता है. फिर इसमें टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और मसालों का तड़का लगाकर इसे और स्वादिष्ट बनाया जाता है. इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि इसे रोटी, पराठे या बाजरे की रोटी के साथ खाने पर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है.
बैंगन का भरता बनाने की रेसिपी–
- 1 बड़ा बैंगन
- 2 प्याज़ (बारीक कटे हुए)
- 2 टमाटर (बारीक कटे हुए)
- 3-4 लहसुन की कलियाँ (कुटी हुई)
- 2 हरी मिर्च (बारीक कटी)
- ½ चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 चम्मच धनिया पाउडर
- ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच जीरा
- 2-3 बड़े चम्मच सरसों का तेल (या रिफाइंड)
- स्वादानुसार नमक
- सजाने के लिए हरा धनिया
विधि:

-सबसे पहले बैंगन को धोकर हल्की कटिंग कर लें और गैस की आंच पर सीधा भूनें. जब छिलका काला हो जाए और बैंगन अंदर से नरम हो जाए तो इसे ठंडा करके छिलका हटा दें.
-टमाटर डालकर हल्दी, धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालें और तब तक पकाएँ जब तक तेल मसाले से अलग न हो जाए. अब इसमें मैश किया हुआ बैंगन डालकर अच्छे से मिला लें और 10 मिनट धीमी आंच पर पकाएँ.
बैंगन का भरता स्वादिष्ट बनाने के 5 किचन टिप्स-
तेल का चुनाव सही करें – बैंगन के भरते में अगर आप सरसों का तेल इस्तेमाल करेंगे तो स्वाद और सुगंध दोगुनी हो जाएगी. अगर यह पसंद न हो तो घी डालकर भी इसे और रिच बना सकते हैं.
अतिरिक्त फ्लेवर के लिए मटर मिलाएं – चाहें तो इसमें हरी मटर डाल सकते हैं. इससे डिश और हेल्दी भी बनेगी और स्वाद में भी नया ट्विस्ट आएगा.
अंत में तड़का लगाएं – परोसने से ठीक पहले थोड़ा घी या मक्खन गर्म करके ऊपर से डालें. इससे भरते की खुशबू और स्वाद दोनों और भी निखर जाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-authentic-smoky-baingan-bharta-at-home-follow-these-steps-traditional-recipe-with-amazing-tips-ws-el-9605587.html