Monday, October 13, 2025
33 C
Surat

मेंटल हेल्थ के लिए एम्स ने लांच किया Never Alone ऐप, व्हाट्सएप के जरिए करेगा मदद


Last Updated:

एम्‍स नई द‍िल्‍ली ने मानस‍िक रोगों से जूझ रहे मेड‍िकल छात्रों, डॉक्‍टरों और अन्‍य स्‍टूडेंट्स के लिए नेवल अलोन एप लांच किया है. यह सिर्फ 70 पैसे रोजाना पर मेंटल हेल्‍थ पर स्‍क्रीनिंग, इंटरवेंशन और पोस्‍ट इंटरवे…और पढ़ें

मेंटल हेल्थ के लिए एम्स ने लांच किया Never Alone ऐप, ऐसे करेगा मददमेंटल हेल्‍थ के लिए एम्‍स द‍िल्‍ली ने लांच किया ऐप.
Never Alone App: पिछले कुछ सालों से डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों के बीच बढ़ रही मानसिक समस्याओं और आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए एम्स नई दिल्ली ने नेवर अलोन नाम से एक एप लांच किया है. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर शुरू किया गया यह एप्लीकेशन, व्हाट्सएप की सहायता से मरीजों की मदद करेगा.मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को इससे मदद मिलेगी.

एम्स नई दिल्ली के मनोरोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. नंद कुमार ने बताया कि यह एप्लीकेशन मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए तैयार किया गया है. जिसमें स्क्रीनिंग, इंटरवेंशन और पोस्ट-इंटरवेंशन फॉलोअप की सुविधा शामिल है. इस ऐप को एम्स नई दिल्ली के साथ-साथ एम्स भुवनेश्वर और इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवि यर एंड एलाइड साइंसेज शाहदरा में भी लॉन्च किया गया है.

उन्होंने कहा कि आत्महत्या मानसिक बीमारी से जुड़ा एक कलंक है. अगर इसे लेकर जागरुकता फैलाई जाए और लोगों को सही समय पर मानसिक मदद दी जाए तो इन घटनाओं को रोका जा सकता है. यह सिर्फ भारत की नहीं बल्कि एक वैश्विक समस्या है जहां सबसे बड़ी दिक्कत है मानसिक रोगों का इलाज न मिल पाना. देखा गया है कि 70 से 80 प्रतिशत मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोग इलाज ही नहीं लेते और बहुत सारे लोग आत्महत्या की चपेट में आ जाते हैं.

अन्य संस्थान भी ले सकते हैं सब्सक्रिप्शन
उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य की बेसिक स्क्रीनिंग प्रति छात्र केवल 70 पैसे प्रतिदिन में संभव है लेकिन अगर किसी संस्थान में 5,000 छात्र हैं, तो वे एम्स दिल्ली से संपर्क कर इस सेवा को सब्सक्राइब कर सकते हैं.

authorimg

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मेंटल हेल्थ के लिए एम्स ने लांच किया Never Alone ऐप, ऐसे करेगा मदद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-aiims-psychiatry-launches-mental-health-app-never-alone-which-will-help-medical-students-doctors-to-prevent-suicides-ws-kl-9606245.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img